पुलिस जनसहभागिता कार्यक्रम में सुनी आमजन की समस्याएं

जोधपुर,पुलिस जनसहभागिता कार्यक्रम में सुनी आमजन की समस्याएं। शहर के अंदरूनी क्षेत्र चांदपोल चौखा में आज जन सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ।

यह भी पढ़ें – करंट लगने से युवक की मौत

पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव के सुपरविजन में चांदपोल चौखा क्षेत्र की जय नारायण व्यास कॉलोनी निवासियों की सीएलजी मिटिंग शनिवार को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें सीएलजी सदस्यों के साथ जनप्रतिनिधिगण, सुरक्षा सखी,पुलिस मित्र सहित 150-200 लोगों ने हिस्सा लिया। लोगों को उनकी समस्याओं से अवगत कराने के साथ उनकी समस्याओं को सुना गया। इस जनसुनवाई कार्यक्रम में एसीपी सेंट्रल मंगलेश चूंडावत,थानाधिकारी महेश चंद्र गुर्जर एवं बीट प्रभारी आदि भी उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews