Doordrishti News Logo

निवर्तमान छत्रसंघ अध्यक्ष को पुलिस धरने से उठा कर ले गई

  • छात्र संघ चुनाव-2022
  • चुनाव कार्यालय बंद कराने की बात पर छात्र नेता पुलिस से उलझे
  • गहमागहमी का माहौल जारी

जोधपुर,जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में आगामी 26 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। शनिवार को एक पार्टी कार्यालय को बंद कर दिए जाने से छात्र नेता और समर्थक विरोध प्रदर्शन के साथ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को अनुचित ठहराया। दिन भर धरना दिया गया। रात को भी छात्र नेता और पुलिस के बीच गतिरोध बना रहा। गुस्साए छात्र धरना देकर बैठे हैं। एक तरफा की गई कार्रवाई को लेकर छात्र आक्रोशित हो गए। निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी को सुबह पुलिस धरने से उठाकर ले गई।

the-police-took-the-outgoing-chhatrasangh-president-from-the-dharna

निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी ने विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में डेरा जमा दिया था। उन्होंने धरना दिए जाने की बात कह दी। भाटी ने आरोप लगाया गया कि चुनावों में सरकारी मशीनरी का दुरपयोग किया जा रहा है। भाटी का आरोप है कि पुलिस ने एक समाज के छात्रों के चुनाव कार्यालय बंद करवा दिया जबकि सरकार समर्थित पार्टी के कार्यालय का पुलिस की मौजूदगी में उदघाटन करवाया गया।

the-police-took-the-outgoing-chhatrasangh-president-from-the-dharna

आरोप है कि चुनावी कार्यालय को लगभग 100 पुलिस के जवानों का जाब्ता द्वारा बंद करवाने का पूरा प्रयास किया गया है। जब पुलिस वालों से कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऊपर से आदेश है, हम क्या कर सकते हैं। उपस्थित एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारी से पूछा कोई तो कारण बताओ, फिर एनएसयूआई का कार्यालय क्यों खुला हुआ है। उसको भी बंद करवाओ तो पुलिस वालों की ओर से जवाब मिला कि उनके लिए कोई आदेश नहीं है। देर रात तक पुलिस और छात्रों के बीच गतिरोध बना रहा और सुबह निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिन भाटी को पुलिस उठाकर ले गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: