खेल मैदान बना युद्ध का मैदान छात्रों के दो गुट क्रिकेट खेलते भिड़े
- एमबीएम इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी
- परस्पर केस दर्ज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),खेल मैदान बना युद्ध का मैदान छात्रों के दो गुट क्रिकेट खेलते भिड़े। शहर के रातानाडा स्थित एमबीएम इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में शनिवार की दोपहर में खेल मैदान युद्ध के मैदान में बदल गया। छात्रों के दो गुट क्रिकेट खेलते किसी बात पर आवेशित हुए और एक दूसरे पर बल्ले और क्रिकेट के विकेट से हमला करने लगे। घटना का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
पुलिस ने घटनाक्रम में दो छात्रों की तरफ से परस्पर केस दर्ज किया है। अग्रिम जांच एसीपी पूर्व की तरफ से की जा रही है। फिलहाल किसी छात्र की गिरफ्तारी नहीं हुई है।रातानाडा पुलिस के अनुसार घटना में छात्र ओमप्रकाश और रोहित कुमार की तरफ से परस्पर रिपोर्ट दी गई है।
केलोनिवि द्वारा एकदिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
शनिवार को खेल मैदान में किसी बात को लेकर मामूली बोलचाल होने के बाद यह झगड़ा हुआ। छात्रों के दो गुट ने एक दूसरे पर बल्लों और विकेट से हमला किया। आधा दर्जन छात्र भी चोटिल हुए हैं। पुलिस के अनुसार केस दर्ज कर जांच आरंभ की गई है। इस घटनाक्रम का वीडियो भी रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
