महिला का चेहरा खाने वाले को एमडीएम अस्पताल लाया गया
- पानी से डरने लगा
- टॉर्च की रोशनी डालते ही हमला करने लगा
- अंधेरे में करना पड़ा इलाज
जोधपुर,महिला की हत्या कर उसका चेहरा खाने वाले युवक को जोधपुर में इलाज के लिए लाया गया है। उसे मनोरोग होने का पूर्ण अंदेशा है। डॉक्टरों की टीम इसकी जांच में जुटी है। जोधपुर में इसका उपचार चल रहा है। पाली के सेंदड़ा थाना क्षेत्र में महिला की हत्या कर उसका चेहरा नोंचकर खाने वाला यह व्यक्ति पानी और रोशनी से डरने लगा है। पिछले 24 घंटे से उसे हॉस्पिटल के जेल वार्ड में बंधक बनाकर रखा गया। डॉक्टर्स की ओर से दावा किया जा रहा इसे हाईड्रो फोबिया और मानसिक रोगी निकला और ऐसा पहला मामला होगा कि जब इस बीमारी में किसी इंसान ने इस कदर से किसी दूसरे इंसान को मारकर खाया है। इधर शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उसे जोधपुर के मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल में रेफर किया गया। इस दौरान कॉन्टैक्ट में आने वाले डॉक्टर्स,पुलिस और नर्सिंग कर्मी पीपीई किट में एम्बुलेंस में लेकर रवाना हुए।
ये भी पढ़ें- ऐसा अदभुत आर्य सम्मेलन भरतपुर में भी कराना चाहता हूं- गर्ग
मानसिक बीमारी,मरीज खुद से डरने लगता है
आरोपी सुरेंद्र का इलाज करने वाली पाली बांगड़ हॉस्पिटल की टीम के अनुसार ये ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज खुद डरने लगता है और इसलिए दूसरे पर हमला कर देता है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews