कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाला मूल अभ्यर्थी पटवारी परीक्षा में बना डमी

  • धोखाधड़ी
  • परिचित के लिए डमी अभ्यर्थी बनकर जोधपुर में दी परीक्षा
  • बारां जिले से मिली जीरो नंबर एफआईआर पर केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाला मूल अभ्यर्थी पटवारी परीक्षा में बना डमी। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में मूल अभ्यर्थी ने अपने एक परिचित के लिए यहां पटवारी परीक्षा में डमी के तौर पर शामिल हो गया। फोटो मिलान से वह पकड़ा गया। राजस्थान के बारां जिले से कोतवाली थाने से मिली जीरो नंबर एफआईआर पर अब चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में परीक्षा अधिनियम का केस दर्ज किया गया है। जांच एडीसीपी वेस्ट रोशन मीना की तरफ से की जा रही है।

युवक पर चाकू से हमला,कई घाव लगे

परीक्षा केन्द्र का नाम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीराम स्टेडियम बारां का लिखित परीक्षा आयोजन किया गया था। इसके अनुसार फलोदी जिले के भींयासर स्थित सुभाष नगर गांधी सागर निवासी अनिल पुत्र नैनाराम विश्रोई 14 सितंबर को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में खुद अभ्यर्थी था और परीक्षा दी थी। इस बारे में संबंधित परीक्षा एजेंसी की तरफ से फोटो मिलान इत्यादि करवाए थे जो सही पाए थे। उसके परीक्षा केन्द्र का नाम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीराम स्टेडियम बारां में प्रथम पारी (समय 10 बजे से12 बजे) में था।

फोटो अनिल के आधार कार्ड नंबर व आवेदन फॉर्म पर लगे हुए फोटो का मिलान अभ्यर्थी अनिल से सही होना पाया गया। मगर अभ्यर्थी अनिल ने पटवारी परीक्षा-2025,17 अगस्त को आयोजित लिखित परीक्षा में अन्य अभ्यर्थी जितेन्द्र सिंह के संबंध में हुई बायोमैट्रिक के बारे में पूछताछ की गई तो अनिल द्वारा पटवारी परीक्षा में डमी के तौर पर होना बताया।

उसका सेंटर तब जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 20 में एसेंट सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आया था। इस पर अनिल द्वारा फर्जी तरीके से जितेंद्र सिंह के स्थान पर पटवारी परीक्षा में शामिल हुआ था। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने इस संबंध में प्रकरण दर्ज किया है।