वृद्धा चौक में सोई थी चोर 1.24 लाख की नगदी व लाखों के जेवर ले गए

कुड़ी में भी चोरों ने मकान में लगाई सैंध

जोधपुर,वृद्धा चौक में सोई थी चोर 1.24 लाख की नगदी व लाखों के जेवर ले गए। शहर के निकट डांगियावास स्थित खेड़ी सालवा में एक मकान में चोरी हो गई। घर की मालकिन वृद्धा अपनी पुत्रियों के साथ चौक में कूलर लगाकर सो गई थी। घटना 13 मई की रात में हुई। घर के आसपास तीन लोगों केे फुट स्टेप नजर आए हैं। घर से सवा लाख की नगदी के साथ जेवरात चोरी हुए है।

यह भी पढ़ें – जल का दुरूपयोग न हो आमजन में जागरूकता लाएं-जोशी

दूसरी तरफ कुड़ी भगतासनी में एक सूने मकान में चोरों ने सैंध लगाकर वहां लाखों के जेवरात पार कर लिए।
डांगियावास पुलिस ने बताया कि आमलिया का बास खेड़ी सालवा की रहने वाली वृद्धा बाबूडी देवी उर्फ बाबू देवी पत्नी स्व.पोकरराम विश्रोई की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 13 मई की रात में वे अपनी दो पुत्रियों संग गर्मी के चलते चौक अथवा आंगन में कूलर लगाकर सो गई थी। सुबह उठने पर कमरे का ताला टूटा मिला। अंदर जाने पर पता लगा कि चोरों ने पीछे के रास्ते से प्रवेश किया और अलमारी को तोड़ कर उसमें रखे 1.24 लाख की नगदी के साथ 150 तोला चांदी के आभूषण सोने की पांच लूंग जोडिय़ां, तीन अंगुठियां और कीमती सामान चोरी कर गए है। आस पास देखने पर पता लगा कि तीन लोगों ने घर में प्रवेश किया था। डांगियावास पुलिस इस बारे में अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दूसरी तरफ कुड़ी भगतासनी सेक्टर 2 में रहने वाली अंजली पत्नी नितिन थानवी के घर में भी चोरों ने सैंध लगाकर वहां से लाखों के जेवर नगदी चुरा ले गए। कुड़ी पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: