हत्यारोपी जमानत पर बाहर था देशी पिस्टल व देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार

  • डीएसटी पूूर्व की सूचना पर नागौरी गेट पुलिस ने युवक को पकड़ा
  • यश खींची हत्या कांड में था शामिल

जोधपुर(डीडीन्यूज),हत्यारोपी जमानत पर बाहर था देशी पिस्टल व देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार। शहर की नागौरी गेट पुलिस ने किला रोड पर एक युवक से देशी पिस्टल और देशी कट्टा बरामद किया है। आरोपी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। वह हत्या के एक प्रकरण में पिछले चार पांच माह से जमानत पर था। वक्त हत्या कांड वह नाबालिग था।

इसे भी पढ़िए – तीन बच्चों को जहर देने के साथ गला रेत कर हत्या

पुलिस ने अवैध हथियार के साथ अब उसे पकड़ा है। इस बारे में उससे अब पूछताछ की जा रही है। नागौरी गेट थानाधिकारी शैफाली सांखला ने बताया कि डीएसटी पूर्व की सूचना मिली कि किला रोड पर बिजली घर के पास में आने वाले एक युवक के पास में अवैध हथियार हो सकता है। इस पर नागौरी गेट पुलिस ने किला रोड पर नाकाबंदी कर हुलिया के आधार पर एक बाइक सवार युवक को रुकवाया। उसके पास में बैग में एक देशी पिस्टल और देशी कट्टा मिला। आरोपी युवक खटिकों का बास महामंदिर निवासी कुलदीप पुत्र दिनेश नागौरी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।

थानाधिकारी शैफाली सांखला ने बताया कि आरोपी कुलदीप पीलवा हाउस में यश खींची मर्डर केस में पकड़ा गया था। तब वह नाबालिग था। चूंकि अब वह बालिग हो चुका है। वह मर्डर केस में चार पांच माह पहले ही जेल से छूटा था। वह अवैध हथियार कहां और किससे लाया इस बारे में अग्रिम पूछताछ की जा रही है।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।