मालकिन मंदिर गई चोर घर की जाली तोड़कर नगदी जेवरात ले गए
जोधपुर,मालकिन मंदिर गई चोर घर की जाली तोड़कर नगदी जेवरात ले गए। शहर के निकट मोगड़ाकलां टांटियों की गली में सोमवार को एक मकान में चोरी हो गई। घर की मालकिन अपनी दोहिती को लेकर महादेव भाखरी पर मंदिर दर्शन को गई थी। उस दिन सावन का पहला सोमवार था। चोरी दिन दहाड़े हुई और चोर घर में सीमेंट की जाली को तोडक़र घुसे। इस बारे में विवेक विहार थाने में रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – इंटरनेशनल कॉलिंग कर युवती को किया ब्लैकमेल
पुलिस ने बताया कि मोगड़ाकलां टांटियों की गली निवासी राजी पटेल पत्नी शेराराम पटेल ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि सोमवार को सावन का पहला सोमवार होने से वह अपनी दोहिती खुशबु को लेकर महादेव मंदिर भाखरी गई थी। सुबह 11 बजे वह गई थी। वह भाखरी में ही रुक गई और दोहिती खुशबु को वापिस घर भेज दिया।
दोहिती घर पहुंची तो चोरी की जानकारी दी। तब वह तत्काल वापिस आई। पता लगा कि चोर सीमेंट की जाली को तोडक़र अंदर घुसे और वहां से पुत्रवधु की कंठी,कानों की झूमके,रखड़ी सेट तकरीबन पांच तोला सोना,चांदी की पायजेब,कंदोरा और टंकी में छुपाकर रखे 50 हजार रुपए ले गए। विवेव विहार पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है, अग्रिम जांच की जा रही है।