युवक पर फायरिंग कर भागे बदमाश सोयला के पास पकड़ी कार,दो गिरफ्तार

  • तीसरा साथी भागने में सफल
  • कालीबेरी सूरसागर की घटना

जोधपुर,युवक पर फायरिंग कर भागे बदमाश सोयला के पास पकड़ी कार, दो गिरफ्तार। शहर के कालीबेरी सूरसागर क्षेत्र में बहसबाजी के बाद कार सवार युवकों ने एक अन्य एसयूवी के चालक पर फायरिंग कर दी। हालांकि उसमें वह चोटिल नहीं हुआ। गाड़ी पर हुए फायरिंग को लेकर पुलिस तफ्तीश कर रही है। सूचना के बाद पुलिस ने कार में सवार बदमाशों का पीछा किया और सोयला के पास में उसे पकड़ लिया।कार में सवार दो लोगों को पुलिस पकड़ कर लाई और तीसरा भागने में सफल रहा। मामले को लेकर सूरसागर थाने में केस दर्ज करवाया गया है।

यह भी पढ़ें – दो महीने में हटेंगे उम्मेद सागर क्षेत्र से अतिक्रमण-जलदाय मंत्री

सूरसागर थानाधिकारी मांगीलाल विश्रोई ने बताया कि रूपावतों का बेरा कालीबेरी निवासी कपिल कच्छवाह पुत्र प्रदीप कच्छवाह की तरफ से फायरिंग में रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि 31 जुलाई की रात वह अपनी एसयूवी फोरच्यूनर लेकर चौपड़ से निकल रहा था। तब एक कार में सवार तीन चार लोगों से बहस हो गई थी। जिस पर उन लोगों ने पीछा किया और फिर उस पर फायरिंग कर दी।

थानाधिकारी मांगीलाल विश्रोई ने बताया कि इसमें हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। रिपोर्ट में फायरिंग की बात की है,जिस बारे में अग्रिम जांच की जा रही है।इस घटना के बाद पुलिस की टीमों का लगाने के साथ कार के संबंध में नाकाबंदी करवाई गई। कार सवार युवक मथानिया,करवड़ होते हुए सोयला की तरफ भाग गए। जहां नाकाबंदी में सोयला पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। कार में सवार दो युवकों कैलाश विश्रोई और जितेंद्र माली को पकड़ा गया है, इनका तीसरा साथी भगाराम भागने में सफल हो गया। पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें – शिशु रोग के नए विभागध्यक्ष होंगे डॉ.जोरा

बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद बहसबाजी की आशंका
पुलिस बहसबाजी के कारण का पता लगाने में जुटी है। संदेह है कि कार सवार युवकों ने किसी बाइक सवार को टक्कर मार दी थी,जिस पर कपिल कच्छवाह बीच में पड़ गया था। इस पर युवक उससे बहस करने लग गए थे। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। एसआई मानाराम प्रकरण में तफ्तीश कर रहे हैं।