Doordrishti News Logo

बदमाशों ने स्कार्पियो के शीशे फोड़कर 55 हजार चुराए

-शादी से लौट कर कार को चाचा के घर के बाहर खड़ा किया था

-घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में दिखा

-चार बदमाशों की कारस्तानी

जोधपुर,शहर की स्टेडियम पुलिस चौकी के सामने खड़ी एक स्कार्पियो के सोमवार-मंगलवार की तडक़े अज्ञात बदमाशों ने शीशे फोड़ दिए। हाथों में सरिया व लगिया लेकर शीशे फोडऩे वाले चार लोग सीसीटीवी फुटेज में नजर आए हैं। चेहरों पर नकाब भी पहन रखा था। गाड़ी मालिक का आरोप है कि कार में 55 हजार रुपए भी रखे थे जो चोरी कर ले गए। हमले की वजह आरंभिक तौर किसी रंजिश को माना जा रहा है। पीडि़त ने इस बारे में उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट दी है।

यह भी देखिए- मैरिज पैलेस के कमरों के लिए 15 हजार भुगतान

शहर के मोती चौक स्थित मस्जिद के समीप रहने वाले शाहनवाज पुत्र अफजल खां की तरफ से उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह सोमवार की रात को किसी शादी समारोह में गया था। बाद में अपनी स्कार्पियो कार को अपने चाचा के घर के आगे स्टेडियम चौकी के सामने खड़ा किया था, उसके बाद घर चला गया। तडक़े तीन बजे सूचना मिली कि स्कार्पियो के शीशे फोड़ दिए गए हैं। इस पर वह वहां पहुंचा। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर चार बदमाश आते दिखे हैं जो नकाब पहने हुए थे। इनके हाथों में सरिया लगिया था। बाद में ताबड़तोड़ वार करते हुए शीशे फोड़े गए हैं। शाहनवाज ने पुलिस को बताया कि उसकी कार में 55 हजार रुपए भी रखे थे जो चोरी कर ले गए। पुलिस ने आरंभिक पड़ताल में इसमें किसी रंजिश या विवाद होने का संदेह जताया है। परिवादी से पड़ताल की जा रही है।

एप इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews