झगड़े की सूचना पर गई थी पुलिस

जोधपुर, जिले के पीपाड़ शहर स्थित रतकुडिय़ा गांव में झगड़े की सूचना पर पुलिस पहुंची। दो पक्षों के लोगों को समझाया गया। ये लोग शांत हो गए। इस बीच सबइंस्पेक्टर बाबूलाल आस पास का वीडियो मोबाइल में कैद करने लगे तब क्षेत्र के कुछ लोगों ने मारपीट करने के साथ वर्दी का कॉलर फाड़ दिया और मोबाइल छीनकर ले गए। इसमें राजकार्य में बाधा डालने और मोबाइल लूट का केस दर्ज किया गया है। फिलहाल किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।

पीपाड़ सिटी थानाधिकारी बाबूराम राणा ने बताया कि रतकुड़ीय़ा में दो पक्ष के लोगों के बीच झगड़ा होने की सूचना मिली थी। इस पर थाने के सबइंस्पेक्टर बाबूलाल मय जाब्ते के वहां पर पहुंचे थे। अजीत डूडी नाम के शख्स और अन्य लोगों को शांत करवाया गया था। बाद में एसआई बाबूलाल आसपास वीडियो अपने मोबाइल से बना रहे थे। तब अजीत डूडी और दस बारह लोगों ने विरोध जताते हुए उनसे मारपीट करने लगे। इससे वर्दी का कॉलर फट गया और उनका मोबाइल बदमाश छीनकर ले गए। इनका पीछा भी किया गया। मगर वे भागने में सफल हो गए। पुलिस निरीक्षक बाबूराम राणा ने बताया कि घटना में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। ना ही दोनों पक्ष की तरफ से झगड़े की कोई रिपोर्ट दी गई। मगर पुलिस पर हमला किए जाने पर केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढें – छात्रवृति के लिए एनएसपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन,केवाईसी अपडेशन व आधार आथेन्टीफिकेशन अनिवार्य

ददूरदृष्टिन्यूज़ कि एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews