गाड़ी सवार बदमाशों ने फिर युवक से लूटा मोबाइल

जोधपुर,गाड़ी सवार बदमाशों ने फिर युवक से लूटा मोबाइल। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 11 में एक युवक से गाड़ी सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। आरोपी बाद में फरार हो गए। पुलिस ने घटना को लेकर लूट का प्रकरण दर्ज किया है।
सिणली चंपावता हाल सेक्टर 21 चौहाबो निवासी हरीराम पुत्र सोनाराम पटेल की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह सेक्टर 11 से निकल रहा था। अपने किसी परिचित से मोबाइल पर बात कर रहा था। इतने एक गाड़ी पर सवार होकर आए बदमाश ने हाथ पर झपट्टा मार कर उसका मोबाइल लूट कर ले गया।

यह भी पढ़ें – वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ पराई जाने रे…

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से मोबाइल लुटेरे का पता लगाने का प्रयास कर रही है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में लगातार मोबाइल लूट की वारदातें बढ़ रही हैं, मगर लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं लग रहे। दो दिन पहले ही देवनगर और उदयमंदिर क्षेत्र में भी मोबाइल लूट की वारदातें हो चुकी हैं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews