Doordrishti News Logo

बदमाशों ने पिता-पुत्री के रिश्ते को किया बदनाम,बीस लाख मांगे

  • साध्वी ने वीडियो वायरल होने पर पुलिस में दर्ज करवाया मामला
  • कहा अग्नि परीक्षा देने को तैयार

जोधपुर(डीडीन्यूज),बदमाशों ने पिता-पुत्री के रिश्ते को किया बदनाम,बीस लाख मांगे। शहर में इन दिनों सोशल मीडिया पर पिता-पुत्री के वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर कथा वाचक साध्वी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। साध्वी ने बदमाशों के खिलाफ वीडियो का गलत नीयत से तोड़-मरोड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल और उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। उनका आरोप है कि बदमाशों ने उससे बीस लाख रुपए की मांग की है। इसमें एक दंपती शामिल है।

साध्वी की रिपोर्ट पर बोरानाडा थाने में मामला दर्ज किया गया है। जांच थानाधिकारी मोहम्मद शकील अहमद की ओर से की जा रही है।
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा कथा वाचक साध्वी का वीडियो चर्चा में है। इसको लेकर साध्वी ने बुधवार को बोरानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि वीडियो तीन साल पहले का है। तब वह डिप्रेशन में थी। पिता से लंबे समय बाद मिली तो स्नेह से उनसे गले मिली। इसका वीडियो बदमाशों ने गलत इरादों के साथ वायरल किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि वीडियो वायरल करने से पहले बदमाशों ने ब्लैकमेल करते हुए बीस लाख रुपए मांगे। जब मना कर दिया तो जान पहचान और आश्रम के लोगों को भेजा। इसके बाद वायरल कर दिया। थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि साध्वी ने जोगिंदर, उसकी पत्नी और रमेश के खिलाफ रिपोर्ट दी है, जिस पर मामला दर्ज किया है।

पहले भी दर्ज हो चुका है मामला
थानाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022 में भी इनकी ओर से जोगिंदर सहित दो के खिलाफ वीडियो की आड़ में ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने उस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान पेश कर दिया था। अब वापस जोगिंदर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। गौरतलब है कि साध्वी के पिता भी कथा करते हैं। जोधपुर में उनका आश्रम है, जिसका वीडियो दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

एसबीआई में कोटेड व मिलावटी गोल्ड रखा और 8 लाख से ज्यादा का ऋण ले लिया

साध्वी ने वीडियो जारी कर की अपील
साध्वी ने इस मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपील की है कि आरोपियों ने केवल उनके चरित्र पर ही नहीं भगवे पर भी कलंक लगाया है। इसके लिए वो अग्नि परीक्षा देने को तैयार हैं। संत समाज से अपील है कि वो अग्नि परीक्षा के लिए समय और तिथि निश्चित करें। आरोपियों ने रुपए के लिए यह सबकुछ किया है। उन्होंने बताया कि उनकी मां बचपन में ही गुजर गई थी। पिता ने ही पाला पोसा है। वीडियो में वो अपने पिता से गले मिल रही हैं। उस कमरे में और भी लोग थे,लेकिन वीडियो वायरल करने वाले ने उसमें कांट-छांट की और इस वीडियो को ऐसे वायरल किया गया, जिससे रिश्ता बदनाम हो जाए।

चार साल पुराना है वीडियो
ये वीडियो 8 जनवरी 2021 को रात लगभग साढ़े दस बजे का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि साध्वी अपने आश्रम में पलंग पर लेटी हैं,साध्वी के पास एक सेवादार महिला भी दिखाई देती हैं,तभी कमरे में एक संत की एंट्री होती है,ये संत पहले तो साध्वी को पुचकाते हैं, फिर वो साध्वी इस संत के गले लग जाती है। वीडियो बनाने वाले ने कुछ दिन पहले ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों जोगेन्द्र,रमेश और कृष्णा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, साध्वी के मुताबिक वीडियो बनाने के बाद उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे बीस लाख रुपए की डिमांड भी की गई थी,तब भी साध्वी ने पुलिस से शिकायत की थी,तब आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई थी,लेकिन जैसे ही आरोपी जेल से बाहर आए उन्होंने इस वीडियो को वायरल कर दिया।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025