युवक से सोने का कड़ा लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार
जोधपुर, शहर की रातानाडा पुलिस ने डरा धमकाकर युवक से सोने कड़ा लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। रातानाडा थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि 13 नवंबर को ऑफिसर मैस के सामने रहने वाले शुभम मेहता पुत्र रमेशचन्द मेहता की ओर से रिपोर्ट दी गई। जिसमें बताया कि वह शाम 7 बजे घर के बाहर खड़ा था। तब रोहित सिसोदिया पास आया और धमकी देकर सोने का कड़ा उतार कर ले गया। उसका पीछा भी किया लेकिन वह दूर भाग निकला। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर कैलाशनगर सिविल एक्स्पोर्ट रोड निवासी रोहित पुत्र जामणसिंह को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उसने वारदात स्वीकार की। जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर सोने का कड़ा भी बरामद किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews