Doordrishti News Logo

युवक के हाथ से मोबाइल झपट ले गया बदमाश

जोधपुर, शहर पाल स्थित भादू मार्केट में एक युवक से मोबाइल की लूट हो गई। बाइक सवार लुटेरा उसके हाथ पर झपटा मारकर मोबाइल छीन ले गया। पीडि़त ने चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में इस बारे मेें रिपोर्ट दी है।
चौहाबो पुलिस ने बताया कि पाल रोड स्थित पेवा नगर निवासी प्रेमप्रकाश पुत्र देवी सिंह चौधरी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह भादू मार्केट पाल से निकल रहा था। वह मोबाइल पर अपने किसी परिचित से बात कर रहा था। तब अज्ञात बाइक सवार युवक नजदीक आया और उसके मोबाइल झपट कर ले गया। पुलिस ने बताया कि घटना में अब आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से मोबाइल लुटेरा का पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews