the-minister-in-charge-stopped-drinking-tea-and-the-villagers-discussed-the-ground-chaupal

प्रभारी मंत्री चाय पीने रुके और ग्रामीणों की जमी चौपाल,की चर्चा

जोधपुर,दो दिवसीय जोधपुर यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को प्रभारी मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग की फलोदी से शेरगढ़ जाते वक्त रास्ते में सोलंकियातला गांव चाय पीने के लिए रुकना क्या हुआ, मंत्री को देख ग्रामीणों का तांता लग गया और ग्रामीणों के जमावड़े ने कुछ ही देर में चौपाल का रूप ले लिया।
प्रभारी मंत्री डॉ.गर्ग का ग्रामीणों ने अपने इलाके में पहुंचने पर स्वागत किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री और ग्रामीणों में संवाद सभी को भा गया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को जाना तथा सरकारी योजनाओं का फीडबेक लिया।

प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों से गांव में विकास की जानकारी लेते हुए उन्हें सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी और इनका लाभ पाने की पात्रता, प्रक्रिया आदि के बारे में समझाया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे खुद भी जागरुक रहकर इन योजनाओं की जानकारी पाएं तथा अपने इलाके के दूसरे लोगों को भी इनके बारे में बताएं ताकि सभी लोग इन योजनाओं का लाभ पाकर अपना भविष्य संवारते हुए सामाजिक खुशहाली ला सकें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लम्पी स्किन डिजीज के बारे में ग्रामीणों से चर्चा की।

संक्रमित गौवंश व आइसोलेशन सेंटर देखा

प्रभारी मंत्री ने सोलंकियातला गांव में लम्पी स्किन डिजीज बीमारी से ग्रस्त गायों को देखा तथा इनके ईलाज तथा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने सोलंकियातला गांव में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान आमजन से अपील की कि इस कठिन समय में वे सभी सामूहिक रूप से प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने आस-पास के क्षेत्रों में संक्रमित गोवंश अथवा मृत गौवंश की सूचना संबंधित अधिकारियों को तुरंत दें ताकि मृत गोवंश का विधिवत तरीके से निस्तारण किया जा सके तथा संक्रमित गौवंश को आइसोलेशन सेंटर पर समुचित उपचार एवं देखभाल के लिए लाया जा सके।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन द्वारा दी जाने वाली सूचनाओं पर तुरंत कार्यवाही करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं व सुविधाएं त्वरित गति से उपलब्ध कराएं।उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ आइसोलेशन सेंटर बनवाने एवं सर्वे पर जोर दें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews