अधेड़ ने फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। अधेड़ ने फंदा लगाकर दी जान। शहर के निकट विनायकपुरा भवाद गांव में रहने वाले एक अधेड़ ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
इसे भी पढ़ें – सीबीआई में केस दर्ज,तैयब अंसारी और सुनिता भी नामजद
आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।करवड़ पुलिस ने बताया कि विनायकपुरा भवाद गांव में रहने वाले 56 साल के रतनाराम पुत्र सुखाराम विश्रोई ने अपने घर में फंदा लगा लिया।
परिजन को पता लगने पर उन्हें फंदे से उतार कर अस्पताल लेकर गए। मगर डॉक्टर ने उन्हें मृत बता दिया। मामले में पुत्र महिपाल विश्रोई ने मर्ग में रिपोर्ट दी है।