घर-घर पहुंचेगा स्वदेशी व आत्मनिर्भर भारत का संदेश- शेखावत

  • चरणबद्ध तरीके से संचालित होगा अभियान
  • पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर होगा समापन

जोधपुर(डीडीन्यूज),घर-घर पहुंचेगा स्वदेशी व आत्मनिर्भर भारत का संदेश-शेखावत। केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ विजन को धरातल पर उतारने और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए 25 सितंबर से शुरू हुआ ‘घर-घर स्वदेशी’ अभियान आगामी तीन महीनों तक देशभर में चलाया जाएगा। अभियान का समापन 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर होगा।

सोमवार को जोधपुर भाजपा द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में शेखावत ने कहा कि अक्टूबर में राजस्थान सहित देश के सभी जिलों में जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नवंबर और दिसंबर में यह अभियान मंडल,गांव और कस्बों तक पहुंचेगा।अभियान में सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों,स्वयंसेवी संस्थाओं व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सक्रिय रूप से जोड़ा जाएगा, ताकि इसका प्रभाव अधिकतम हो सके। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान लोक मेले,किसान मेले, स्वास्थ्य यात्राएं,व्यावसायिक बैठकें, स्वदेशी उत्सव,नुक्कड़ नाटक और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि युवाओं और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों, लघु एवं कुटीर उद्योगों और स्वयं सहायता समूहों को अभियान से जोड़ा जाएगा। ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले के प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों की उपयोगिता को उजागर करना और स्थानीय उत्पादों कोप्राथमिकता देने का जनभावना से जुड़ा संदेश देना है।

आरयूआईडीपी कार्यशाला में हाइब्रिड एन्यूटी व पीपीपी मॉडल पर मंथन

सोशल मीडिया पर प्रचारित होंगे सभी कार्यक्रम
सभी कार्यक्रमों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर #GharGharSwadeshi, #AtmanirbharBharat और #VocalForLocal जैसे हैशटैग के माध्यम से प्रचारित किया जाएगा। प्रत्येक आयोजन स्थल पर ‘आत्म निर्भर भारत सेल्फी प्वाइंट’ बनाए जाएंगे,जहां लोग स्वदेशी वस्तुओं के साथ फोटो लेकर जागरुकता में भागीदार बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह महज एक सरकारी कार्यक्रम नहीं,बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है,जिसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। इसका उद्देश्य भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करना है।

वैश्विक मंदी के बीच आशा की किरण बनकर उभरा भारत
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज वैश्विक मंदी के बीच दुनिया के लिए आशा की किरण बनकर उभरा है। वर्ष 2014 से पहले भारत को एक कमजोर अर्थव्यवस्था के रूप में देखा जाता था,लेकिन आज यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है।कोविड-19 के दौरान जहां अन्य देश नकद वितरण मॉडल पर टिके थे, वहीं भारत ने ‘आपदा में अवसर’ का मंत्र अपनाकर आत्मनिर्भरता की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।

जेम पोर्टल से छोटे उद्योगों को मिला व्यापक बाजार
उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’, ‘रिसर्च इन इंडिया’ और एमएसएमई को बढ़ावा देने वाली योजनाओं के कारण देश का उत्पादन तेजी से बढ़ा है। जेम पोर्टल के माध्यम से छोटे उद्योगों को व्यापक बाजार मिला है। रक्षा क्षेत्र में भी उल्लेखनीय आत्म निर्भरता हासिल की गई है, जो देश की आर्थिक और रणनीतिक मजबूती का प्रमाण है। ‘घर-घर स्वदेशी’अभियान देश को आत्म निर्भरता की दिशा में और अधिक सशक्त बनाने में एक मजबूत कदम साबित हो रहा है।

जयपुर दुखांतिका:भविष्य में ऐसा न हो इस दिशा में काम करेंगे
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में दुखांतिका में काल कवलित हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह व्यक्तिगत दोषारोपण या राजनीतिक टिप्पणी करने का विषय नहीं है। अगर कहीं व्यक्ति का दोष है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। अगर कहीं तकनीकी खामी है तो भविष्य में ऐसा न हो, इस दिशा में भी काम करेंगे।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026