धोखाधड़ी का आरोपी छह माह बाद पकड़ में आया

  • पुलिस से बचने के लिए गुजरात भागा
  • मिठाई की दुकान पर करने लगा काम

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सरदारपुरा पुलिस ने धोखाधड़ी के एक आरोपी को गुजरात के बड़ोदरा से गिरफ्तार किया है। वह छह माह से फरार चल रहा था और वहां मिठाई की दुकान पर काम कर रहा था।

हरियाणा क्राइम ब्रांच का एएसआई तीन लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि छह मार्च को भावरी पुलिस थाना रोहट जिला पाली हाल मुम्बई निवासी महेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि चावण्डा पुलिस थाना राजीव गांधी नगर निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र मूलसिंह राजपुरोहित ने व्हॉट्सएप व इन्स्टाग्राम के जरिये जून 2022 में शेयर मार्केट में रुपए लगवाकर भारी मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर तीन लाख रुपए ले लिए थे लेकिन बदले में धोखाधडी कर एक रुपया भी नहीं दिया।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था। इस पर उसे पकड़ने के लिए पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश पासवान व पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनीत बंसल के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रोशन मीणा व सहायक पुलिस आयुक्त छवि शर्मा के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया। टीम ने अहमदबाद, पालनपुर, महेसाणा में तलाश करते हुए बडोदरा में मकरपुरा से मुल्जिम जितेन्द्रसिंह राजपुरोहित को दस्तयाब किया। उसे जोधपुर लाया गया है।