जाली नोटों को छापने वाला मुख्य सरगना पंजाब से गिरफ्तार

  • जाली नोट प्रकरण
  • 53700 रुपए,मशीनें,कम्पयुटर, रंगीन प्रिन्टर,नोट बनाने मे प्रयुक्त पेपर व अन्य जाली नोट बनाने सामान बरामद

जोधपुर,जाली नोटों को छापने वाला मुख्य सरगना पंजाब से गिरफ्तार।कमिश्ररेट की जिला पश्चिम पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले एक शातिर सरगना को पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे 53 हजार 700 के जाली भी बरामद किए हैं। इसके अलावा जाली नोट बनाने में प्रयुक्त सामग्री मशीने , कम्पयुटर,रंगीन पिन्टर,नोट बनाने मे प्रयुक्त पेपर आदि बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें – राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में किया पौंधारोपण

पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश यादव के सुपरविजन में सनोर पटियाला पंजाब से जाली नोटों को छापने वाला मुख्य सरगना गुरजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 53700 रुपए, मशीनें,कम्पयुटर,रंगीन प्रिंटर,नोट बनाने मे प्रयुक्त पेपर व अन्य जाली नोट बनाने सामान बरामद हुआ है।
आरोपी द्वारा अभी तक लाखों रुपए के जाली नोट चलाने की बात सामने आई है। जिनके सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ व अनुसंधान जारी है।

बाल अपचारी को किया था डिटेन
पुलिस उपायुक्त राजेश यादव ने बताया कि पूर्व में एक बाल अपचारी को डिटेन कर उसके कब्जे से 37500 नकली रुपये बरामद किए गए थे। गत दिनों थाना सरदारपुरा में दर्ज नकली नोट प्रकरण में आरोपी अशोक से गहनता से पुछताछ व अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार सुदा आरोपी की इत्तिला पर पटियाला पंजाब सेे सनोर कस्बे से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर मुलजिम गुरजीत सिंह पुत्र हंसराज सिख निवासी चौरा रोड कसाबिया वाला मौहल्ला सनोर पुलिस थाना सनोर जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया गया।

यह सामग्री जब्त की गई
पुलिस उपायुक्त यादव ने बताया कि नोटों को लेमिनेशन करने की मशीन, नोटो को काटने की मशीन व अन्य कटर,नोटों को तैयार करने के लिए एक लोहे की भारी मशीन,नोटो को छापने के लिए रंगीन प्रिंटर,कम्प्युटर, सीपीयू,की-बोर्ड,नोट छापने के पेपर, नोटो पर हरें रंग की पट्टी लगाने के लिए हरे रंग की फाइल पेपर रोल, स्केल,दस्ताने व तैयार व छपे 53700 के जाली नोट बरामद हुए है। 500 के 68 नोट, 200 के 76 नोट,100 के 45 नोट मिले हैं।

यह भी पढ़ें – गुजरात से फलोदी के लिए आया नकली घी,पुलिस ने पकड़ा

ये थी पुलिस की टीम
पुलिस टीम में सरदारपुरा थाने के एसआई प्रभारी विश्राम मीणा,एस आई रीना कुमारी,हैडकांस्टेबल प्रेम चौधरी,कांस्टे.कैलाश राजपुरोहित, दिनेश आदि शामिल थे।