Doordrishti News Logo

पुलिस अभिरक्षा में बंदी की हत्या करने वाला मुख्य षडय़ंत्र कर्ता का पाली कोर्ट में सरेण्डर

  • पाली कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • रातानाडा पुलिस जल्द लेकर आएगी

जोधपुर,शहर के भाटी चौराहा पर बंदी सुरेश सिंह हत्याकांड के मुख्य षडय़ंत्रकर्ता को पाली कोतवाली पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है। उसने बुधवार को पाली कोर्ट में एक वारंट पर सरेण्डर किया था। उसके खिलाफ अपहरण एवं धमकाने के प्रकरण में वारंट जारी हो रखा था। जोधपुर में सुरेश सिंह हत्याकांड में वह मुख्य षडय़ंत्रकर्ता बताया गया है।

रातानाडा थानाधिकरी सत्यप्रकाश ने बताया कि पाली जिले के गुढ़ाऐंदला के मणियारी निवासी प्रवीण सिंह पुत्र जबर सिंह ने बुधवार को पाली जिला कोर्ट मेें एक वारंट पर सरेण्डर किया। जहां से उसे पाली जिला कोतवाली पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है। उसके खिलाफ अपरहण एवं धमकाने के लिए वारंट जारी हो रखा था।

ये भी पढ़ें- जोधपुर रेल मंडल ने हर्षोल्लास से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस

थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि जोधपुर में पुलिस अभिरक्षा में बंदी सुरेश सिंह हत्याकांड में वह मुख्य षडय़ंत्रकर्ता है। पुलिस ने प्रकरण से जुड़े पांच लोगों को सप्ताहभर पहले ही गिरफ्तार कर लाई थी। जिसमें आनंदपाल सिंह उर्फ एपी पर 50 हजार का इनाम घोषित हो रखा था। उसके साथ ही चार अन्य को भी गिरफ्तार कर लाया गया था। सभी अभियुक्तों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है। थानाधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि प्रकरण में अब प्रवीण सिंह को गिरफ्तार कर लाया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: