भरतपुर की घटना सामाजिकता पर वज्राघात-शेखावत

मुख्यमंत्री से मामले का संज्ञान लेने की मांग

जयपुर/जोधपुर, भरतपुर के कामां में नाबालिग बच्ची से सामूहिक अनाचार के बाद मृत्यु की अमानवीय घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह सामाजिकता पर वज्राघात है।

मंगलवार को शेखावत ने कहा कि परिजनों ने आरोपियों के संदर्भ जो कहा है, वह और भी शर्मसार कर देने वाला है कि हमारे बीच ऐसे भी समाज कंटक रहते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री से निवेदन है कि इस प्रकरण का स्वयं संज्ञान लें। हर पहलू की निष्पक्ष जांच हो। शेखावत ने नाबालिग बच्चों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि परमात्मा परिजनों को संबल दे और उन्हें न्याय मिले।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews