272 करोड़ रुपए से बदल रही जोधपुर के 15 रेलवे स्टेशनों की तस्वीर

  • स्टेशनों के आधुनिकीकरण का अस्सी से नब्बे फीसदी कार्य पूरा
  • सिटी सेंटर के रूप में विकसित और सुविधाओं से लैस होंगे स्टेशन
  • बारह मीटर चौड़े एफओबी यात्रियों को देंगे बेहतर कनेक्टिविटी

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। 272 करोड़ रुपए से बदल रही जोधपुर के 15 रेलवे स्टेशनों की तस्वीर। अमृत स्टेशन योजना के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के पंद्रह रेलवे स्टेशनों की तस्वीर बदलने को है। करीब 272 करोड़ रुपए की लागत से इन स्टेशनों के पुनर्विकास का अस्सी फीसदी कार्य पूरा करवा लिया गया है।

इसे भी पढ़ें – 29 करोड़ के नशीले पदार्थों की 1225 किलो खेप किया नष्ट

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि महत्वाकांक्षी अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण का कार्य प्रगति पर है तथा इनके पुनर्विकास का अस्सी से नब्बे प्रतिशत कार्य पूरा भी करवा लिया गया है तथा शेष कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सभी पंद्रह रेलवे स्टेशनों को उच्च स्तरीय यात्री सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है जिनके पुनर्विकास में स्थानीय कला,संस्कृति,विरासत और वास्तुकला के समावेश पर खास ध्यान दिया गया है। इसके अलावा इन स्टेशनों पर प्रवेश व निकास के अलग-अलग द्वार,पर्याप्त पार्किंग क्षेत्र तथा बारह मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं जिससे यात्रियों बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

सिटी सेंटर के रूप में विकसित होंगे स्टेशन
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार आधुनिकीकरण के पश्चात यह सभी रेलवे स्टेशन सिटी सेंटर के रूप में पहचाने जाएंगे जहां मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी,दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं,नए शौचालय,पेयजल व्यवस्था,प्लेटफॉर्म शेल्टर,बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट कक्ष,महिला व पुरुष यात्रियों के लिए अलग-अलग वेटिंग रूम सहित अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

इन स्टेशनों का हो रहा कायाकल्प
अमृत स्टेशन योजना के तहत जोधपुर मंडल के नागौर,नोखा, बाड़मेर,मेड़ता रोड,मारवाड़ भीनमाल,डीडवाना,गोटन, सुजानगढ़, जालोर,रामदेवरा,बालोतरा,रेन, फलोदी,डेगाना और देशनोक रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कराया जा रहा है।

इनका कहना है
‘रेल मंत्रालय ने अमृत भारत स्टेशन योजना नामक नीति पेश की है जिसके तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों का आधुनिक तरीके से पुनर्विकास किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य यात्रियों के रेलवे सफर को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करना और उनके अनुभव को पहले से कहीं अधिक बेहतर बनाना है।
पंकज कुमार सिंह
डीआरएम,जोधपुर मंडल

Related posts:

नावां सिटी स्टेशन पर मंडोर सुपरफास्ट का ठहराव प्रारंभ

January 27, 2026

रेलवे अस्पताल में नवजात गहन चिकित्सा इकाई प्रारंभ

January 27, 2026

रेलवे अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल-मिष्ठान्न वितरित

January 27, 2026

डोलनाड़ा विद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

January 27, 2026

लाइंस क्लब वेस्ट शक्ति ने मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

January 27, 2026

राष्ट्रीय चेतना और उल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

January 27, 2026

भारतीय व्यापारियों एमएसएमई और मैन्युफैक्चरिंग को वैश्विक बढ़त

January 27, 2026

आपात स्थिति के पत्रकारों को एयर लिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाने में मदद करेगा एनयूजे

January 27, 2026

आदर्श नगर में देशभक्ति की भावना के साथ हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

January 27, 2026