Doordrishti News Logo

मुहूर्त के बाद बंद पड़ा था मकान, चोरों ने नगदी और चांदी का सामान चुराया

जोधपुर,मुहूर्त के बाद बंद पड़ा था मकान, चोरों ने नगदी और चांदी का सामान चुराया। शहर के पीएफ ऑफिस के निकट एक निजी स्कूल के सामने एक मकान में चोरी हो गई। मकान मुहुर्त के बाद से बंद ही पड़ा था। चोरों ने दो दरवाजों के ताले तोड़ कर वहां से 20-22 हजार की नगदी के साथ चांदी बर्तन आदि चोरी कर ले गए। पीडि़त ने इस बारे में चौहाबो थाने में मामला दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें – जिला कलक्टर ने किया बरसाती नालों का निरीक्षण

पुलिस ने बताया कि शंकर नगर निवासी भरत लोहिया की तरफ से केस दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि उसका एक मकान पीएफ कार्यालय के निकट एक निजी स्कूल के सामने गली के मोड़ पर है। उसका मकान मुहूर्त के बाद से ही बंद पड़ा था। 6 जून को अज्ञात चोरों ने दो दरवाजों के ताले तोडक़र वहां से चांदी का लोटा, सिक्के, थाळी एवं मुहूर्त में आए लिफाफे में नगदी तकरीबन 20-22 हजार चोरी कर ले गए। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस अब पड़ताल में जुटी है।

Related posts: