गर्मी का बढ़ा सितम, निगम दक्षिण में होगा सफाई कार्य सुबह छह से दोपहर दो बजे तक

जोधपुर, शहर में गर्मी को देखते हुए नगर निगम दक्षिण में अब सुबह की पारी 6 बजे से दोपहर 2 तक ही सफाई होगी। स्वच्छता सर्वेक्षण- 2022 के लिए केंद्रीय टीम के जोधपुर में आकर सर्वे करने के दौरान निगम दक्षिण आयुक्त अरुण कुमार पुरोहित ने आदेश जारी कर दोनों पारियों में सफाई आदेश दिए थे। इसके बाद सफाई कर्मचारी नेता व अन्य संगठनों ने विरोध करते हुए गर्मी में सुबह की पारी में ही सफाई की मांग रखी। निगम उत्तर में एक ही पारी में सफाई हो रही है।

स्वच्छता सर्वेक्षण में दो पारियों में सफाई के ही अंक स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 अभियान के तहत केंद्रीय मंत्रालय ने किसी भी शहर में सफाई व्यवस्था को दो पारियों में करवाने के अंक तय किए हैं। रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के भी अलग से अंक तय किए हैं। ऐसे में निगम दक्षिण ने सर्वे के लिए आने वाली टीम को देखते हुए दो पारियों में सफाई व्यवस्था करवाने का आदेश जारी किया था, ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में उसे इसके अंक मिल सकें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews