सरकार बिना भेदभाव के अच्छा काम रही-बैरवा

जोधपुर(डीडीन्यूज),सरकार बिना भेदभाव के अच्छा काम रही-बैरवा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राजस्थान सरकार बिना किसी भेदभाव के अच्छा काम कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा पूरे राजस्थान की दो सौ विधानसभा क्षेत्रों में विकास करवाने के साथ अच्छा काम कर रहे हैं। उपमुख्य मंत्री आज जोधपुर प्रवास पर पहुंचे और यहां एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें – राधेश्याम रंगा भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संरक्षक मनोनीत

उप मुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है। सोच से ज्यादा काम राजस्थान में हो रहा है। कान और माइग्रेन के सवाल पर उप मुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि हम लोग संस्कारित है और अभद्र भाषा उपयोग नहीं करते हैं। सरकार को काम के लिए पत्र लिखे जाने के सवाल पर कहा कि सरकार पूरी तरह से काम कर रही है। पुलिस द्वारा अपनी मांगों को लेकर किए जाने वाले मैस बहिष्कार पर कहा कि मैस का बहिष्कार नहीं किया गया यह अच्छी बात है। किरोड़ीलाल मीणा को उन्होंने वरिष्ठ नेता बताते हुए कहा कि भाजपा का परिवार पूरा एक है। वे जो बातें बोल रहे हैं गलत है,हमारा भाजपा का परिवार पूरा एक है और इसमें कोई किंतु परंतु नहीं है।

एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने की अगवानी 
उप मुख्यमंत्री जोधपुर में किसी कार्यक्रम में शरीक होने आज जोधपुर पहुंचे थे। यहां एयरपोर्ट पर भाजपा नताओं ने उनकी अगवानी की और साफा एवं माल्यार्पण कर उनका स्वागत सत्कार किया गया। केंद्रीय संसदीय कानून मंत्री जोगा राम पटेल भी एयरपोर्ट पर पहुंचे।