Doordrishti News Logo

पाली, जिले के सोजत रोड थाने में थानाधिकारी सीमा जाखड़ के नेतृत्व में भवरलाल एएसआई, घनश्याम लाल हेड कांस्टेबल, दीनाराम हेड कांस्टेबल, मीठालाल हेड कांस्टेबल, नर्सिंग राम हेड कांस्टेबल, मुकेश कुमार हेड कानिस्टेबल, कानिस्टेबल रूपाराम सोढा, किशोर कुमार, नाथूराम, जगदीश कुमार, राजूराम, हनुमान राम सहित समस्त थाना स्टॉफ ने मिलकर सोजत रोड थाने में सफाई कार्य करने वाले आर्थिक दृष्टि से कमजोर रमेश कुमार की बेटी की शादी में 51 हजार रुपये नक़द एवं समस्त परिवार के ड्रेस इत्यादि देकर शानदार मायरा भरा, थाने की ओर से इतनी बड़ी राशी पाकर रमेश कुमार एवं परिवार हतप्रद रह गया और सभी ने सोजत रोड थाने के स्टॉफ की प्रसंसा की। सभी ने इस कार्य के लिए थाने की पुलिस की सराहना की।

ये भी पढ़े :- राज्य में अब तक 19 लाख 68 हजार 192 वाहनों का चालान एवं 2 लाख 13 हजार 81 वाहनों जब्त

Related posts: