मामा के परिवार से मिलकर लौटी छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर, शहर के चांदपोल स्थित माता का कुंड क्षेत्र में रहने वाली एक स्कूली छात्रा ने गुरूवार की शाम को अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वक्त घटना आधे घंटे पहले ही अपने नजदीक में रहने वाले मामा के परिवार से मिलकर आई थी। आत्महत्या कारण सामने नहीं आया है। वह 12वीं में अध्ययनरत थी। शव को कार्रवाई के लिए एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है। शुक्रवार को अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। घटना में मृतका के मामा की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
सूरसागर पुलिस थाने के एएसआई स्वरूपसिंह ने बताया कि माता का कुंड चांदपोल क्षेत्र में रहने वाली 18 साल की युवती 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत थी। गुरूवार की शाम को उसने अपने घर के दूसरी मंजिल पर बने कमरे मेें चुन्नी से फंदा लगाने की जानकारी पर पुलिस वहां पहुंची। वक्त घटना मां पिता मजदूरी पर गए हुए थे। वह घटना से आधे घंटे पहले ही अपने नजदीक में रहने वाले मामा के यहां पर गई थी। लौटने के बाद उसके फंदा लगाने की जानकारी मिली। परिजन उसे फंदे से उतार कर एमजीएच लेकर गए। मगर यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। एएसआई स्वरूपसिंह ने बताया कि मृतका के मामा नेमीचंद जीनगर की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। इसमें कोई शक जाहिर नहीं किया गया। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। शव की कार्रवाई शुक्रवार सुबह की जाएगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews