युवती ने शादी का झांसा देकर मेलजोल बढ़ाया, ब्लैकमेल कर चार लाख ऐंठ लिए
- पीड़ित युवक ने आखिरकार मौत को लगाया गले
- युवती व तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज
जोधपुर, शहर के सरदारपुरा बी रोड गोल बिल्डिंग रोड पर रहने वाले एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसे एक युवती और तीन अन्य परेशान कर रहे थे। युवती ने मेलजोल बनाने के साथ शादी का झांसा देती और ब्लैकमेल कर 4 लाख रूपए ऐंठ लिए। युवती की मां, उसके दोस्त और एक अन्य पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का केस अब युवक की मां की तरफ से दर्ज करवाया गया है। पुलिस इसमें अनुसंधान में जुटी है। युवक और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
सरदारपुरा थाने के सबइंस्पेक्टर भरतलाल ने बताया कि गोल बिल्डिंग पर रहने वाली एक महिला की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसके पुत्र 32 साल के रवि ने 22 फरवरी की सुबह फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका पुत्र रेलवे स्टेशन पर स्टॉल लगाता था। जहां पर वंशिका नाम की युवती से मेलजोल था। कानपुर की वंशिका ने संबंध बनाते हुए शादी का झांसा देती रही और उसके पुत्र से चार लाख तक ऐंठ लिए। इस काम में वंशिका की मां मोनी एवं मोनी का मित्र जितेंद्र भी था। इसके अलावा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड का वासु नाम का शख्स जो स्टाल का किराया प्रतिमाह 20 हजार लेता और बाद में एक लाख तक लेने लगा। रूपयों के लेनदेन से तंग और परेशान हो गए उसके पुत्र रवि ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
मृतक की मां ने आरोप लगाया कि उसके पुत्र रवि को शादी का झांसा देकर वंशिका राठौड़ ने जाल में फंसाते हुए ब्लैकमेल करती रही। उक्त लोग उसके पुत्र को जान मारने की धमकी देते थे। पूरे परिवार का खात्मा करने को कहते थे। उसे कहा जाता कि तू मर जा अन्यथा हम तुझे मार देंगे। रूपयों के लेनदेन और ब्लैकमेल से परेशान होकर आखिरकार उसके पुत्र ने मौत को गले लगा दिया। सब इंस्पेक्टर भरत लाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया कर परिजन को सौंप दिया गया। घटना के संबंध में मृतक की मां की तरफ से बुधवार को केस दर्ज करवाया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews