युवती ने फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर,युवती ने फंदा लगाकर दी जान। शहर के निकट चौखा गांव में रहने वाली एक युवती ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुुपुर्द कर दिया।
इसे भी पढ़िए – राज्य के हस्तशिल्प की विश्व में विशेष पहचान-मुख्यमंत्री
राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि भादरवा बेरा चौखा निवासी अमृतलाल पुत्र हीरालाल सांखला ने मर्ग की रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी पुत्री अर्चना (26) ने घर में ऊपर बने कमरे में चुन्नी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
पता लगने पर उसे फंदे से उतार कर परिजन अस्पताल लेकर गए, मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। उसके आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।