राजीव गांधी नगर थाने का वाहन चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार
- नाकाबंदी में कार सहित पकड़ा
- शातिर वाहन चोर के खिलाफ 19 प्रकरण है दर्ज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),राजीव गांधी नगर थाने का वाहन चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार। कमिश्ररेट की झंवर पुलिस ने राजीव गांधी नगर थाने के वाहन चोरी के मफरूर आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह पुलिस को मिली सूचना पर नाकाबंदी में कार सहित पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ चोरी, नकबजनी सहित विभिन्न धाराओं में अब तक 19 प्रकरण सामने आए हैं। जिस कार में पकड़ा गया उसकी भी अब जांच की जा रही है। कार चोरी की होने का भी अंदेशा बना है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
400 ग्राम अफीम दूध के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार और एडीसीपी वेस्ट रोशन मीना,एसीपी बोरानाडा आनंदसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम झंवर थानाधिकारी प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में गठित की गई।
पुलिस की टीम ने बाड़मेर जिले के शिव स्थित कोटड़ा निवासी ओंकार सिंह पुत्र तनसिंह के जोधपुर के झंवर में परिहारों की ढाणी से राबडियां आने की जानकारी मिली। वह कार में था। इस पर पुलिस ने राबडिया-धवा में नाकाबंदी की और उसे कार सहित पकड़ा।
थानाधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि ओंकार सिंह राजीव गांधी नगर थाने में वाहन चोरी के एक प्रकरण में मफरूर था। उसके खिलाफ वर्ष 2024 दिसंबर में वाहन चोरी का प्रकरण दर्ज था और उसकी सरगर्मी से तलाश जारी थी।
जोधपुर संभाग में 19 प्रकरण आए सामने
आरोपी ओंकार सिंह के खिलाफ जोधपुर संभाग के जैसलमेर, बाड़मेर,बालोतरा, जोधपुर कमिश्ररेट पश्चिम सहित आदि जिलों में चोरी,नकबजनी,मारपीट, आबकारी,धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज हैं। कुल 19 प्रकरणों का पता लगा है। उसे अब राजीव गांधी नगर पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा।
