जोधपुर, चांदपोल के बाहर स्थित पुष्करणा ब्राह्मणों की कुलदेवी उष्ट्रवाहिनी मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य का शिला पूजन व शिलान्यास बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित किया गया। पंडित सोमदत्त अग्निहोत्री और पंडित नवरत्न अग्निहोत्री ने हवन के साथ नौ शिलाओं की पूजा की व शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न करवाया।

The foundation stone for the renovation work of the temple

पंडित शेखर पुरोहित ने बताया कि पुष्करणा वेलफेयर एसोसिएशन सोसयटी और नवचौकिया मौहल्ला पुष्करणा न्यास के संयुक्त तत्वाधान में 5 करोड़ रुपए की लागत से मंदिर का निर्माण किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि चंपालाल सोमपुरा और सुदेश पुरोहित की देखरेख में शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास सहित पुष्करणा समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़े :- डिजिटल लाइब्रेरी और डिजिटल सामग्री पर वर्चुअल बैठक