सुबह साढ़े पांच बजे पाया आग पर पूर्णतया काबू

  • कलर पेंट दुकान में आग का मामला
  • दमकलों ने 40-50 फेरे लगाए
  • दुकान मंगल कर जाने के एक घंटे बाद ही लग गई आग

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सुबह साढ़े पांच बजे पाया आग पर पूर्णतया काबू। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड प्रथम पुलिया के पास में गुरुवार की रात को कलर पेंट दुकान- गोदाम में लगी भीषण आग को आज सुबह साढ़े पांच बजे तक पूर्ण रूप से काबू पाया जा सका। आग को काबू करने में तकरीबन 9-10 घंटे का समय लगा। देर रात तक भी दुकान में केमिकल और कलर जरिकेन और डिब्बों में धमाके गूंजते रहे।

दमकलों को आग पर काबू पाने में 40-50 फेरे करने पड़ गए। इस बारे में प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दिए जाने की संभावना है। जानकारी के अनुसार चौपासनी हाउसिंग प्रथम पुलिया के पास में गुरुवार की रात को नौ बजे रंग सागर कलर पेंट दुकान-गोदाम में भीषण आग लगी थी। दुकान का मालिक सुनील रात आठ बजे दुकान मंगल कर चला गया था। इसके घंटे भर बाद ही दुकान में आग की सूचना आ गई। तीन मंजिला इस दुकान- गोदाम में करोड़ों का कलर- केमिकल भरा हुआ था।

सार्वजनिक स्थान अवैध हथियार लेकर घूमते पकड़ा

आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि रह रह कर कलर और केमिकल के ड्रम,जरिकेन फटते रहे और धमाकों की आवाजें सुनाई देती रही। आस पास एरिया मेें रहने वाले लोगों में दहशत बनी रही। हालांकि इस भीषण आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है। डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल,एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा,प्रतापनगर थानाधिकारी भवानीसिंह,देवनगर थानाधिकारी सोमकरण आदि वहां देर रात तक डटे रहे।