परिवार की आर्थिक हालत खराब, रुपये के लालच में बना फर्जी परीक्षार्थी
- सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा
- बाड़मेर मेडिकल कॉलेज का स्टूडेंट सहित दो गिरफ्तार
जोधपुर,सीनियर टीचर एग्जाम पेपर लीक को लेकर पुलिस कार्रवाई के बाद भी नकल माफिया में कोई खौफ नहीं है। शनिवार को हुई टीचर एग्जाम की सैकेंड पारी में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। दोनों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालसमंद मंडोर और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किसान कन्या नागौरी बेरा मंडोर में किसी अन्य की जगह परीक्षा दे रहे थे। पैसों के लालच में दोनों डमी अभ्यर्थी बन परीक्षा देने को तैयार हो गए।
मंडोर पुलिस थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि सैकेंड पारी की परीक्षा के समय राउमावि बालसमंद मंडोर में एक परीक्षार्थी संदिग्ध नजर आया। उसे पूछताछ की गई तो उसने परीक्षार्थी कमलेश कुमार पुत्र गोमाराम की जगह परीक्षा देना स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने डमी परीक्षार्थी सांगाराम चौधरी पुत्र राणा राम जाट उम्र 24 साल निवासी जया राम की ढाणी, परेउ, पुलिस थाना गिड़ा जिला बाड़मेर राजस्थान को स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक हिम्मतसिंह रतनू की रिपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें- स्पेशल एबल्ड लोगों को सशक्त करने के लिए समाज आए साथ-शेखावत
राबाउमावि किसान कन्या नागौरी बेरा में सोहनलाल पुत्र भेपाराम के स्थान पर परीक्षा देने बैठे डमी परीक्षार्थी प्रद्युन सिंह रावत पुत्र नरपतसिंह रावत उम्र 23 साल निवासी महादेव कॉलोनी ब्यावर को दस्तायाब कर जांच व पूछताछ की गई तो उसने दूसरे की जगह परीक्षा देना स्वीकारा। इसके बाद स्कूल व्याख्याता देवेंद्र गहलोत की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।
एमएससी का छात्र,परिवार की हालत खराब
प्रारंभिक पूछताछ में सांगाराम ने बताया कि वो एमएससी प्रीवियस का छात्र है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए पैसे नहीं होने व परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से रुपयों के लालच में डमी अभ्यर्थी बनकर बैठ गया। प्रद्युन सिंह रावत बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस थर्ड ईयर का छात्र है। जहां वो नकल गिरोह के कुछ सदस्यों के सम्पर्क में आया और एक्सट्रा कमाई के लालच में फंस कर डमी अभ्यर्थी के तौर पर बैठने को तैयार हो गया। पुलिस अब दोनों से अन्य परीक्षाओं के सम्बंध में भी पूछताछ कर रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews