परिवार बाहर गया घर से बीस लाख के आभूषण और साढ़े चार लाख की नगदी चोरी

जोधपुर, निकटवर्ती फलोदी कस्बे में एक सूने मकान में चोरों ने सेंध लगाकर वहां से 20 लाख की कीमत की जेवरात और साढ़े चार लाख की नगदी पर हाथ साफ कर गए। घटना के वक्त परिवार के लिए किसी शादी समारोह में कस्बे से बाहर गया हुआ था। लौटने पर घटना का पता चला। इस बारे में अब फलोदी पुलिस की तरफ से चोरों की तलाश की जा रही है। फिलहाल उनका सुराग हाथ नहीं लगा है। सीसीटीवी फुटेज और पुलिस मुखबिरी से पता लगाने का प्रयास कर रही है। घटना में किसी जानकार का हाथ होने का भी अंदेशा जताया जाता है।

फलोदी पुलिस ने बताया कि मकान मालिक हाजी मोहम्मद अली के पुत्र इमरान खान ने पुलिस थाना में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है। इमरान खान ने पुलिस को बताया कि रविवार को परिवार में किसी की शादी थी और बारात बीकानेर गई थी। इमरान, उसकी पत्नी व पुत्र तथा पिता भी बारात में बीकानेर गए थे। वे रात करीब 11 बजे बीकानेर के लिए रवाना हुए। इससे पता लगता है कि चोरों को अच्छी तरह पता था कि घर में कोई नहीं है और रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच चोरी को अंजाम दिया।

चाय बनाने के साथ बिस्किट भी खाए

बताया गया कि चोरों ने बड़े आराम से चोरी को अंजाम दिया है। रसोईघर में आराम से चाय बनाई और बिस्किट खाए। चोरों ने केवल उन अलमारियों के ताले तोड़े जिनमें सोने चांदी के जेवरात और नकदी रखी थी। इमरान को सुबह किसी ने फोन पर घर का ताला टूटे होने की सूचना दी। जिस पर परिवार बीकानेर से फलोदी पहुंचा। इमरान ने पुलिस को बताया कि उसके पिता के कमरे की दोनों अलमारियां टूटी हुई थी और उसके कमरे की सारी अलमारियां टूटी हुई थी। उसके पिता के कमरे से करीब 45 तोला सोने के जेवरात जिसमें चूडियां, हार, झूमरियां तथा साढ़े पांच किलो चांदी के आभूषण चोरी हो गए। विभिन्न अलमारियों में रखे 4 लाख 40 हजार रुपए भी ले गए। बड़ी चोरी सूचना पर फलोदी पुलिस हरकत में आई है। चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews