• हटड़ियों का चौक में गणगौर पूजन
  • गणगौर पूजन को विशेष रूप से बाहर से आई महिलाएं
  • रोजाना अलग थीम पर सज रही हैं तीजणियां
  • 16 दिन तक पूजी जाती है गणगौर
  • 15 अप्रैल तक रोज होगा पूजन

जोधपुर, मारवाड़ में छोटी का गवर के रूप में पूजी जाने वाली गणगौर पूजन का अनुष्ठान इन दिनों जोरों पर चल रहा है। शहर की गली मोहोल्लों में सोलह श्रृंगार कर गहनों से लकदक हुई महिलाएं ढोल थाली की थाप पर नृत्य करती नजर आ रही हैं। इसी तरह का नजारा शनिवार को पुंगलपाड़ा स्थित हटड़ियों के चौक में देखने को मिला।

enthusiasm-women-reflected-Gangaur-worship.jpg

जहाँ बम्बई,महाराष्ट्र,पुणे और बैंगलोर से विशेष रूप से गवर पूजन को महिलाएं आई हैं। गवर पूजन को बम्बई से आई आरती माहेश्वरी ने बताया कि हटड़ियों के चौक में गोपाल जी के मंदिर में होली के दूसरे दिन से ही गवर पूजन का कार्यक्रम शुरू हो गया था जो 16 दिवसीय पूजन 15 अप्रैल तक चलेगा।

इस पूजन में मोहल्ले की 35 महिलाएं मिलकर कोविड-19 की सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए रोज अलग- अलग थीम जैसे गवर, सोलह श्रृंगार, साउथ इंडियन, राजपूतानी, महाराष्ट्रीयन,लाल चुंदड़ी,बांधनी आदि पर सज धज कर सभी उम्र की तीजणियां गवर माता की पूजन विभिन्न भजन,कीर्तन व पारंपरिक लोकगीतों के साथ गवर- ईसर की श्रंगारित झांकी के समक्ष नृत्य कर अपने गवर- ईसर को रिझा रही हैं। इसी के शाम को घुड़ला भी घुमाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पूजन में निर्मला मोदी,प्रीति धूत,आरती माहेश्वरी,ऊषा मूदड़ा, कमला जाजू,कंचन लोहिया और लता राठी आदि का सहयोग रहा।