the-dumper-returning-after-emptying-the-stone-collided-with-the-bike-rider-death

पत्थर खाली कर लौट रहे डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर,मौत

जोधपुर,शहर के निकट मंडोर स्थित गोकूल की प्याउ के पास में मंगलवार की रात को एक डंपर चालक की लापरवाही से बाइक सवार युवक की जान चली गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सिर में चोट लगने से खून बह निकला। डंपर पत्थर को खाली कर लौट रहा था और बायीं तरफ से गाड़ी से टक्कर लगने से यह हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें- बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर रेलवे ने दी श्रद्धांजलि

मंडोर थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि मगजी की घाटी का रहने वाला 35 वर्षीय राजूराम पुत्र बाबूलाल मेघवाल रात आठ बजे के आस पास अपनी बाइक से मगजी की घाटी होते हुए गोकूल की प्याउ के पास से निकल रहा था। तब एक डंपर चालक की गाड़ी बायीं तरफ से टकरा गई और राजूराम बाइक सहित नीचे गिर गया। उसके सिर में चोट लगने पर खून रिसने लगा।

संभवत: उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। उसके मोबाइल पर परिचितों के फोन आ रहे थे। तब उसकी पहचान की जा सकी। शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि डंपर का चालक पत्थरों को खाली कर रॉयल्टी नाका बालसमंद की तरफ निकल रहा था। तब यह हादसा हुआ।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews