केदारनाथ मंदिर के कपाट शुक्रवार सुबह खुलेंगे

  • पंचमुखी डोली पहुंची केदारनाथ धाम
  • पंचमुखी डोली गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तृतीय पड़ाव स्थल गौरा माई मंदिर गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई

केदारनाथ,केदारनाथ मंदिर के कपाट शुक्रवार सुबह खुलेंगे। बाबा केदार नाथ की पंचमुखी डोली बाबा केदार के जयकारों, बैंड बाजे की सुमधुर भक्तिमय ध्वनि के साथ शाम 3:45 बजे केदारनाथ धाम पहुंच गई। शुक्रवार को सुबह अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। बाबा केदार की पंचमुखी डोली गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तृतीय पड़ाव स्थल गौरा माई मंदिर गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें – शहर में आधी रात को भी खुले रहते है क्लब

पंचमुखी डोली के केदारनाथ प्रस्थान के समय श्रद्दालुजनों तथा गौरीगांव के स्कूली बच्चों ने बाबा केदार का जय घोष कर पुष्प वर्षा की। केदार नाथ पैदल मार्ग पर जिला प्रशासन, पुलिस,गढवाल मंडल विकास निगम तथा स्थानीय दुकानदारों ने देव डोली का स्वागत किया।

बाबा केदार की डोली 6 मई को श्रीओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्रीविश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रवास हेतु पहुंची। उसके बाद मंगलबार 7 मई को दूसरे पड़ाव फाटा पहुंची, 8 मई की संध्या को पंचमुखी डोली गौरामाता मंदिर गौरीकुंड पहुंची थी। गौरीकुंड से आज प्रस्थान कर शाम 3:45बजे केदार नाथ धाम पहुंच गई।

इस अवसर पर बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती,वीरेंद्र असवाल, मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, दिनेश उनियाल ने पंचमुखी डोली के साथ पहुंचे श्रद्धालुओं का स्वागत किया। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर मंदिर समिति अधिकारियों,कर्मचारियों की बैठक में यात्रा व्यवस्था मंदिर दर्शन व्यवस्था के लिए निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें – महादेव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव आज से शुरू

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि सैकड़ों देशी विदेशी श्रद्धालु भी डोली यात्रा के साथ केदारनाथ पहुंचे।अभी तक पांच हजार श्रद्दालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं।

उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर एक नजर
– यमुनोत्री,गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे
– 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे
– बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं को लाइन में लगने की आवश्यकता नही,टोकन से दर्शन की व्यवस्था
– चारधाम यात्रा के लिए बुधवार तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु का पंजीकरण
– सर्वाधिक केदारनाथ के लिए साढ़े सात लाख से अधिक पंजीकरण
– यमुनोत्री धाम के लिए तीन लाख 44 हजार 150 पंजीकरण
– गंगोत्री धाम के लिए तीन लाख 91 हजार 812 रजिस्ट्रेशन
– बदरीनाथ धाम के लिए छह लाख 58 हजार 486 र्जिस्ट्रेशन
– हेमकुंड साहिब के लिए 45 हजार 959 रजिस्ट्रेशन

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews