Doordrishti News Logo

खेत में गड़े नवजात के शव को श्वानों ने बाहर निकाल कर नोंचा

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।खेत में गड़े नवजात के शव को श्वानों ने बाहर निकाल कर नोंचा। निकटवर्ती बोरानाडा क्षेत्र के खेत में किसी नवजात को मृत्यु उपरांत गाड़ दिया गया। खेत में विचरण करने वाले श्वानों ने गड्ढा खोदकर नवजात के शव को बाहर निकाला और नोंच दिया। पता लगने पर पास के खेत के लोग वहां पहुंचे।

इसे भी पढ़िएगा – अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनीषा की माता को मिला जीजा माता अवार्ड

पुलिस में इस बाबत अज्ञात शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। नवजात का शव 9 से 12 माह का प्रतीत हुआ है। बोरानाडा पुलिस ने इस बारे में अब जांच आरंभ की है। बोरानाडा पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर लूणावास खुर्द झंवर निवासी मीठा राम पुत्र रामाराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

रिपोर्ट मेें बताया कि वह बोरानाडा में पृथ्वीसिंह के एक खेत पर कृषि कार्य करता है। कार्य करते समय बच्चों ने सूचना दी कि नजदीक के खेत में श्वान किसी बच्चे को खा रहे हैं, तब वह खेत पर पहुंचा। पता लगा कि खेत में किसी ने अवैध तरीके से नवजात के शव को गाड़ दिया था। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने इसमें मौका मुआयना किया है। अज्ञात शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम जांच की जा रही है।

Related posts: