कार्यो की प्रगति जानी,अधूरे कार्यो को समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने गुरूवार को अपने कक्ष में पी डब्ल्यूडी के संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर संभाग में चल रहे कार्यो की समीक्षा की।
जानी प्रगति,अधूरे कार्यो को पूर्ण कराने के दिए निर्देश
संभागीय आयुक्त ने बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियंता जोधपुर जॉन मांगीलाल मीणा से संभाग में करवाये जा रहे सड़क पेचवर्क, विकास पथ, पीएमजीएसवाई के वर्ष 2019-20, 2020-21 के कार्य, एस डीआरएफ प्रस्तावों की समीक्षा, सरकारी भवनों के कार्यो की प्रगति व निर्माणाधीन राजकीय आवास की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने राजस्थान संपर्क पर पेडिंग प्रकरणों को समय पर निस्तारण के भी निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता एनएचपी डब्ल्यू डी एन सी शर्मा से एचएच प्रोजेक्ट, भूमि अवाप्ति प्रकरणों व आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली। बैठक में एनएचएआई के परियोजना निदेशक अजय विश्नोई से विभिन्न प्रोजेक्टस के बारे में प्रगति जानी।
पीडब्ल्यूडी सरकारी सम्पति का रजिस्टर तैयार करें
संभागीय आयुक्त ने बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियंता मीणा को निर्देश दिए कि संभाग में सरकारी सम्पति, भवनों को रजिस्टर में दर्ज कराने का कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि जहां कहीं पुराने भवन हैं उनकी स्थिति के बारे में रिपोर्ट तैयार करें व बड़े-बड़े बने आवासों के स्थान पर फ्लैट्स सिस्टम बनाने के संबंध में प्लान बनाकर सरकार को भिजावाएं, ताकि उन आवासों की खाली भूमि का सही उपयोग भी हो सके।
सरदार पटेल राजकीय कॅालोनी परिसर में निर्माणाधीन आवासों के कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं
संभागीय आयुक्त ने पोलोटेक्निक कॅालेज परिसर में सरदार पटेल राजकीय कॅालोनी परिसर में बन रहे टाइप फर्स्ट, सैकण्ड व थर्ड के 40 आवास के निर्माण की प्रगति जानी व कहा कि इन आवासों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए। प्रतिदिन इनकी प्रगति की समीक्षा करें, ताकि कार्य समय पर हो सके। अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर आवास आवंटित किए जा सकें।
जहां दिक्कत आये बताएं
संभागीय आयुक्त ने बैठक में पी डब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा कि उनके प्रोजेक्ट में कहीं दिक्कत आए तो बताएं। उन्होंने जोधपुर रिंग रोड, जोधपुर-बर बिलाड़ा प्रोजेक्ट, भारत माता प्रोजेक्ट, रिंग रोड डांगियावास करवड, आरआईडीएफ कार्य, पीएम जीएसवाई कार्य, एसडीआरएफ प्रस्ताव व एनएच के कार्यो की समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियंता मांगीलाल मीना ने विभिन्न योजनाओं व प्रोजेक्ट की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि संभाग में 1537.65 किलोमीटर पेच वर्क कार्य पूर्ण कर लिया है। ग्रामीण गौरवपथ योजना में प्रथम से चतुर्थ चरण तक 1082 कार्य में से 1018 पूर्ण कर लिए व शेष प्रगति पर हैं। नगरीय गौरव पथ के 24 स्वीकृत कार्यो में से 23 पूर्ण व 1 प्रगतिरत है। विकास पथ के 29 कार्य प्रगतिरत हैं, नवीनीकरण व सुदृढीकरण की 25 योजनाओं के 76 कार्य के कार्यादेश जारी कर दिए। सभी प्रारंभ है, मिसिंग लिंक योजना में 2015-16 व 2016-17 के सभी कार्य पूर्ण कर लिए हैं। कुल स्वीकृत 527 कार्यो में से 350 पूर्ण बांकी शेष चल रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 2020-21 के 57 कार्यो के वर्क ऑर्डर दिए जा चुके हैं, 2019-20 के 76 कार्य प्रगतिरत है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सड़क नवीनीकरण के कार्य के तहत 245 कार्यो की निविदाएं प्राप्त कर ली व 26 फरवरी को खोली जायेगी, बजट घोषणा के 21 कार्यो की तकनीकी निविदाएं मूल्याकंन प्रक्रियाधीन है। सीआरआईएफ योजना में स्वीकृत 3 कार्यो की निविदाएं मुख्यालय पर प्रक्रियाधीन हैं। बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरूण पुरोहित, संयुक्त निदेशक लक्ष्मीनारायण बैरवा, डीएस ओ अनिल पंवार, अधीक्षण अभियंता शहर डीएस चौहान, एनसी शर्मा, पी डी अजय विश्नोई, पीएस गहलोत व जीपीबी चौहान व एएसओ अशोक सोनगरा उपस्थित थे।