जिला कलक्टर ने किया विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण

  • कार्यों का जमीनी स्तर पर लिया जायजा
  • संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जोधपुर,जिला कलक्टर ने किया विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बारिश के मौसम को देखते हुए शुक्रवार को डीपीएस सर्किल,पाल गांव, सांगरिया रोड,सालावास रोड,डर्बी टेक्सटाइल मिल एरिया सहित अन्य अन्य क्षेत्रों के बरसाती नालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अवरुद्ध नालों की साफ-सफाई,अतिक्रमण, मलबा हटाने सहित अन्य संबंधित कार्यों का जमीनी स्तर पर जायजा लिया एवं संबंधित विभगीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें – दस दिन पहले सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

कलक्टर अग्रवाल ने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य अवरुद्ध नालों की साफ सफाई सुनिश्चित कर बारिश के मौसम में आमजन को जलभराव की स्थिति से जल्द निजात दिलाना है। उन्होंने नगर निगम दक्षिण के अधिकारियों को शहर के सभी नालों की सफाई और मलबा हटाने के कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निचले इलाके को जहां जलभराव की अधिक संभावना रहती है चिन्हित कर नियमित रूप से साफ सफाई और जल निकासी की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए,ताकि आमजन को जलभराव की स्थिति का सामना नहीं करना पड़े।

इस अवसर पर नगर निगम दक्षिण की आयुक्त डॉ.टी शुभमंगला, सहायक मुख्य अभियंता सम्पत मेगवाल,आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता संजय माथुर सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे।