जीएसटी में कटौती कर आमजन को राहत का फैसला स्वागत योग्य- पालीवाल
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने महंगाई दर पर कटौती करने के लिए उठाए ठोस कदम- धाणदिया
जोधपुर(डीडीन्यूज),जीएसटी में कटौती कर आमजन को राहत का फैसला स्वागत योग्य- पालीवाल, भाजपा के जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और शीर्ष नेतृत्व के जीएसटी पर किए गए ऐतिहासिक बदलावों का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी सरकार का यह फैसला मध्यमवर्गीय देशवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मोदी सरकार के इस फैसले से आम आदमी को राहत मिलेगी,छोटे व्यवसायों को सपोर्ट मिलेगा। इससे आम नागरिकों की जिंदगी बेहतर बनेगी और कारोबार करना आसान होगा। खासकर छोटे व्यापारियों और व्यवसायों को मदद मिलेगी।
पालीवाल ने कहा कि 2014 में अंतराष्ट्रीय बाजार में महंगाई दर 4.5 प्रतिशत थी,जो 2025 में 5.8 प्रतिशत पर है। ऐसे में भारत में जहां 2014 में महंगाई दर 9.8 प्रतिशत थी,वो आज 2025 में 2.1 पर आ गई। जहां एक ओर पूरी दुनिया में महंगाई दर बढ़ रही है,वहीं दूसरी ओर भारत में लगातार घट रही है। महंगाई पर अंकुश लगाने का ऐतिहासिक कार्य मोदी सरकार ने किया है। नई टैक्स स्लैब लागू होने के बाद महंगाई दर शायद 1 फीसदी तक पहुंच सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी के मकान बनाने तक की चिंता की और निर्माण सामग्री पर टैक्स कम करने का काम किया। नई टैक्स स्लैब से आमजन को राहत मिलेगी,उद्योग पनपेंगे,रोजगार के अवसर मिलेंगे। मोदी सरकार की लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप के तहत अनुभवी व्यक्ति को भी कंपनी या उद्योगों में साझेदारी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी स्लैब में राहत प्रदान करने के लिए 15 अगस्त 2025 को लाल किले की प्राचीर से घोषणा की थी,इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में यह ऐतिहासिक फैसला किया।
संभाग मीडिया संयोजक जगदीश धाणदिया,जिला महामंत्री प्रतिपाल सिंह वालेचा,ओमप्रकाश दैया,गौरव जैन ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जहां एक ओर लग्जरी आइटमों पर टैक्स स्लैब बढ़ाने का कार्य किया है,वहीं दूसरी ओर मध्यम वर्ग के लोगों को राहत प्रदान करने के लिए कई उत्पाद टैक्स मुक्त कर दिए। मोदी सरकार ने जीवन रक्षक दवाईयों के साथ अधिक तापमान वाला दूध,पहले से पैक और लेबल वाला छेना या पनीर,सभी भारतीय ब्रेड,चपाती, पराठा,परोटा आदि उत्पादों पर से जीएसटी हटाने का ऐतिहासिक फैसला किया है।
शिक्षक दिवस पर दी बधाई व शुभकामनाएं
शिक्षक दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल़ ने समस्त शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने इस अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति,महान शिक्षक और विचारक डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए कहा कि डॉ.राधाकृष्णन का जीवन शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत है। पालीवाल़ ने कहा कि शिक्षक केवल शिक्षा प्रदान करने वाले नहीं होते, बल्कि वे विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण,नैतिक विकास और जीवन के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। आज के समय में शिक्षकों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है, जब समाज को मूल्यपरक और संस्कारित नागरिकों की आवश्यकता है।
जिलाध्यक्ष पालीवाल ने शिक्षकों से अपील की कि वे विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता को विकसित करने के साथ-साथ उन्हें अच्छे संस्कार, नैतिकता और देशभक्ति की भावना से भी ओतप्रोत करें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हमारे शिक्षकगण अपने कर्तव्यों का निष्ठा और समर्पण भाव से निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देते रहेंगे।
