शराब की दुकान के सामने मिले मृतक की हुई पहचान
जोधपुर(डीडीन्यूज),शराब की दुकान के सामने मिले मृतक की हुई पहचान। शहर के घोड़ों का चौक स्थित एक शराब दुकान के सामने दो दिन पहले रात में मिले अज्ञात शव की पहचान कर परिजन को सौंपा गया। इस बारे में उसके भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है।
उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि गुरुवार की देर शाम को घोड़ों का चौक स्थित मेवाड़ा वाइंस के सामने एक स्थान पर युवक मृतावस्था में मिला था।जिस पर शव को एमजी एच की मोर्चरी में रखवाया गया। उसकी पहचान अब मूलत: कोलकाता के पश्चिमी बंगाल हाल महाराष्ट पुणे निवासी 43 साल के पलास अजीत कुमार मजूमदार के रूप में की गई है।
क्वार्टर में रहने वाले युवक ने लगाया फंदा
उसके भाई विकास मजूमदार ने पहचान की। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। उसकी मौत किस कारण हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता लग पाएगा।