घर से निकले युवक का शव पेड़ पर लटका मिला

जोधपुर,घर से निकले युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। शहर के निकट लूणी तहसील के रेंदड़ी गांव में नदी किनारे एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को उतरवा कर मोर्चरी पर भिजवाया गया। इस बारे में मृतक के चाचा की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है।

यह भी पढ़ें – जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक लेकर की तैयारियों की समीक्षा

पुलिस ने बताया कि डोली कांकाणी निवासी 24 साल का सोहनलाल पुत्र दलाराम पटेल दिन में घर से निकल गया था। शाम तक घर नहीं आने पर परिजन की तरफ से रिपोर्ट दी गई। बाद में उसकी गांव के आस पास तलाश करवाई गई। इस पर उसका शव रेंदड़ी गांव में नदी किनारे एक पेड़ पर लटका नजर आया। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को बाद में अस्पताल की मोर्चरी पर रखवाया। कार्रवाई के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। इस बारे में उसके चाचा करनाराम की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews