व्यापारी की कार के कांच फोड़ कर शातिर बैग चुरा ले गया
बैग में जरूरी दस्तावेजों के साथ 63 हजार रुपए थे
जोधपुर(डीडीन्यूज),व्यापारी की कार के कांच फोड़ कर शातिर बैग चुरा ले गया। शहर के सरदारपुरा स्थित सत्संग भवन के पास में मंडोर कृषि मंडी व्यापारी की कार का कांच फोड़ कर एक बदमाश बैग चोरी कर गया। बैग में जरूरी दस्तावेजों के साथ 63 हजार की नगदी थी। पीडि़त की तरफ से इस बारे में सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से शातिर की पहचान कर तलाश में जुटी है।
इसे भी पढ़ें – रिटायर्ड सैन्यकर्मी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
मामले के अनुसार पाल रोड स्थित सुभाष विहार शास्त्रीनगर निवासी अभिषेक फोफलिया पुत्र बालकिशन फोफलिया ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह मंडोर कृषि मंडी में दुकान चलाता है। शाम साढ़े पांच बजे वह दुकान से अपनी कार लेकर निकला था। बाद में वह छह बजे के आसपास सरदारपुरा सत्संग भवन पहुंचा। यहां पर सत्संग भवन में वह रात पौने 11 बजे तक रुका रहा। बाद में वापिस लौटा तो चालक सीट के पास बायीं ओर का कांच टूटा मिला।
अज्ञात शख्स कार फोडक़र उसमें रखा बैग चुरा ले गया। बैग में पेन,आधार,डीएल,वोटर आईडी, बैंक के चेक बुक्स के साथ 63 हजार रुपए थे। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किए जाने के साथ आस -पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। फिलहाल शातिर की पहचान के प्रयास जारी हैं।