कलेक्टर ने फीता काटकर किया मसूरिया मेले का विधिवत शुभारंभ
जोधपुर(डीडीन्यूज),कलेक्टर ने फीता काटकर किया मसूरिया मेले का विधिवत शुभारंभ। मसूरिया स्थित लोक देवता बाबा रामदेव के प्रसिद्ध मेले का शनिवार सायं मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनीत बंसल उपस्थित थे। लोक देवता बाबा रामदेव का प्राकट्योत्सव भाद्रपद शुक्ल द्वितीया पर 25 अगस्त को मनाया जाएगा।
मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता रंजन दईया ने बताया कि शनिवार सायं जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और डीसीपी पश्चिम विनीत बंसल ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। इस उदघाटन के साथ ही मसूरिया मेला विधिवत शुरू हो गया। मेले में काफी दिन पहले से ही भारी संख्या में जातरों का आना शुरू हो गया था। शुभारंभ के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग शामिल हुए। मुख्य मेला भादो की बीज 25 अगस्त को होगा। इस दिन सुबह तड़के बाबा की विशेष आरती होगी।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा कि यह मेला जोधपुर की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान का प्रतीक है। पुलिस उपायुक्त विनीत बंसल ने बताया कि मेले में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं।
विश्ववरिष्ठ नागरिक दिवस पर लायंस क्लब वेस्ट शक्ति किया 20 वरिष्ठ जन का सम्मान
मंदिर का प्रबंधन करने वाले श्रीपीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया कि मंदिर परिसर में 56 जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ट्रस्ट की ओर से सुगम दर्शन की व्यवस्था के लिए करीब तीन सौ स्वयंसेवक तैनात किए गए हैं। शहरवासियों ने बाबा के जातरूओं की सेवा के लिए पलक पावड़े बिछा दिए हैं। शहर भर में जगह जगह रसोड़े चल रहे हैं।
मेले में विभिन्न सांस्कृतिक,धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। मेला परिसर में विभिन्न दुकानें,स्टॉल्स आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। मेले के लिए जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए हैं। मेले में बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ की समाधि स्थल पर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
बाबा रामदेव मेला भाद्रपद शुक्ल पक्ष की द्वितीया से दशमी तक आयोजित होता है। इस मेले में देश भर से लाखों श्रद्धालुओं आकर अपने लोकदेवता से मन्नतें मांगते हैं। यह मेला बाबा रामदेवजी के गुरु बालीनाथ की समाधि स्थल पर आयोजित होने वाला एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है,बाबा रामदेव को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है। उन्होंने अपने चमत्कारों और सामाजिक समरसता के कार्यों से लोगों के दिलों में विशेष स्थान बनाया।
उद्घाटन के अवसर पर अध्यक्ष नरेंद्र चौहान,सचिव नरेंद्र गोयल,उपाध्यक्ष शिव प्रकाश दईया,दिनेश गोयल,
कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम राखेचा,दिनेश पंवार सहित अन्य कई सदस्य उपस्थि थे। मेला अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा,जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन होगा।