- डॉ राजेश शर्मा ने जोधपुर संभागीय आयुक्त का पदभार किया ग्रहण
- जनता मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग व आयोजनों में गाईडलाईन की पालना कर सहयोग करे
- पदभार ग्रहण करते ही महात्मा गांधी अस्पताल की व्यवस्थाएं देखने पहुंचे
जोधपुर, डॉ राजेश शर्मा ने सोमवार को जोधपुर के संभागीय आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत की, अधिकारियों व कर्मचारियों ने भेंट कर स्वागत किया, कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के कुछ समय बाद ही अधिकारियों के साथ महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचकर वहां की व्यवस्थाएं देखी व अस्पताल अधीक्षक से जानकारी ली।
सभी की प्राथमिकता कोविड-19 को नियंत्रित करना
संभागीय आयुक्त ने पदभार ग्रहण के अवसर पर कहा कि सरकार व हम सभी की सामूहिक प्राथमिकता है कि कोरोना को नियंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्तर पर राज्य सरकार स्तर पर नियंत्रित रिव्यू करते हुए उसे नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा गाईडलाईन जारी की गई है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इसका प्रोटोकॉल फोलो करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब की यही प्राथमिकता है कि तत्काल इसको नियन्त्रित किया जा सके।
जन जागरूकता के अच्छे रिजल्ट आ रहे है
संभागीय आयुक्त डॉ शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड- 19 जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अच्छे रिजल्ट आ रहे हैं। केस कम होने लगे हैं, उन्होंने कहा कि सर्दी का सीजन है, जोधपुर व जयपुर में भी केस कम होने लगे हैं। उन्होंने कहा हम सब मिलकर इसको बेस्ट ढंग से नियिंत्रत कर सकते हैं। जनता को जागरूक, मास्क लगाने, हैंडवॉश, बिना मास्क बाहर नहीं निकलने, सोशल डिंस्टेंसिंग रखना हमारी ड्यूटी है। इन्फ्रास्ट्रक्चर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा वेक्सीन आने की संभावना है, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा पूरी तैयारी कर रखी है। संभागीय आयुक्त ने कहा मुख्यमंत्री बजट घोषणाओ को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के प्रयास करेंगे। राज्य सरकार की गाईडलाईन के अनुसार संभाग के अन्य जिलो में चल रहे प्रोजेक्ट्स को गति देने की कोशिश की जायेगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय से जुड़ी योजनाओं से त्वरित लाभ, फ्लैगशिप स्कीम, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, जरूरी दवाईयां की उपलब्धा बेहतर बनी रहे, इसको भी प्राथमिकता देंगे।
अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की
संभागीय आयुक्त के पदभार ग्रहण करने के बाद अतिरिक्त कलेक्टर प्रथम एमएल नेहरा, अतिरिक्त कलक्टर तृतीय अंजुम ताहिर समा, अतिरिक्त कलक्टर शहर रामचन्द्र, प्रोटोकॅाल अॅाफिसर मंगलाराम पूनिया, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ डॉ जोगेश्वर गर्ग, उप निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट, ब्लॅाक सीएमएच ओ डॉ मोहनदान ने बुकें भेंट कर शुभकामनाएं दी। संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों के साथ जिले के कोविड मैनेजमेंट व अन्य कार्य के बारे में जानकारी ली।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने की अगुवानी
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरूण कुमार पुरोहित ने संभागीय आयुक्त के कार्यालय पहुंचने पर अगवानी की व बुके भेंट कर स्वागत किया। संभागीय आयुक्त कार्यालय के संयुक्त निदेशक लक्ष्मीनारायण बैरवा, निजी सचिव ताराचन्द सोनी, निजी सचिव जेडीए चेयरमेन कैलाश जोशी, राजकुमार वर्मा, अशोक सोनगरा, गंगाराम डांगी, राजेन्द्र त्रिवेदी, मुकेश थानवी, रोशन भण्डारी, धीरज गहलोत, मदनगिरी, ब्रजराज सिंह शेखावत, विनोद कुमार, रमेश कुमार, लक्ष्मी, प्रमोद टाक, जितेन्द्र पंवार, मदन राम, राजेश गजराज ने भी संभागीय आयुक्त का स्वागत किया। संभागीय आयुक्त ने कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली व पूर्ण पारदर्शिता के साथ राज्य सरकार के निर्देशों की पालना करने को कहा।
इन पदो पर रह चुके है डॉ शर्मा
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ राजेश शर्मा संभागीय आयुक्त के पद पर पदस्थापन से पूर्व सचिव आयुर्वेद व इण्डियन मेडिसन विभाग व राजस्थान मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन, सचिव पशुपालन,सचिव जीएडी,आयुक्त स्कूल शिक्षा,आयुक्त सूचना एवं जन संपर्क विभाग, महाप्रबंधक पंजीयन व मुद्रांक,विशेष सचिव पर्यटन विभाग,एमडी डेयरी, निदेशक राज्य बीमा व प्रावैधायी विभाग, निदेशक मॅानिटरिंग प्रोग्राम, जिला कलक्टर जालोर व निदेशक पशुपालन विभाग के पदों पर रह चुके हैं।
महात्मा गांधी अस्पताल की व्यवस्थाए देखने पहुंचे
संभागीय आयुक्त ने पदभार ग्रहण के कुछ समय बाद ही अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरूण कुमार पुरोहित, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विकास राजपुरोहित, उपायुक्त जेडीए राकेश शर्मा व प्रोटोकॉल अधिकारी मंगलाराम पूनिया के साथ सीधे महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे व वहां की कोविड व नॉन कोविड व्यवस्थाओं व चिकित्सा सुविधाओं को देखा व जानकारी ली।
संभागीय आयुक्त ने एमजीएच में भर्ती कोविड मरीज,उनको दिए जा रहे इलाज व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, प्लाज्मा थैरेपी की जानकारी ली व प्लाज्मा डोनर के बारे में भी पूछा। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा डोनर को मॉटिवेट किया जाए, ताकि उनका प्लाज्मा किसी के जीवन बचाने के काम आ सके। उन्होंने इसके लिए विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं, संगठनों का भी सहयोग निरंतर लेने को कहा। संभागीय आयुक्त ने कहा कि एमजीएच प्रशासन बेहतर प्रबन्धन के लिए जिला प्रशासन से जो सुविधाएँ चाहते हैं बताएं, देने के पूरा प्रयास होंगे। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ राजश्री बोहरा से एमजीएच में कोविड प्रबन्धन, व्यवस्थाओं व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।उन्होंने ने आईसीयू बेड, वेन्टीलेटर, दवाईयों व ऑक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता व सुविधाओं के बारे में और नॉन कोविड मरीजों की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली व अस्पताल प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना की। अस्पताल अधीक्षक डॉ राजश्री बोहरा ने संभागीय आयुक्त को बताया कि अस्पताल में 140 बेड कोविड-19 मरीजों से भरे व 260 अभी और उपलब्ध है, उन्होंने बताया कि 300 ऑक्सीजन सिलेण्डर भरे हैं व ऑक्सीजन लिक्विड पड़ा है। कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने बताया कि दवाईयां पर्याप्त है व 17 वेन्टीलेटर हैं। नॉनकोविड मरीजों को आरआरसी ब्लॉक के मेडीसन, सर्जरी व आर्थोपेडिक्स चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि 40 आईसीयू बेड में 20 भरे है व 5 आईसीयू बेड आरआरसी ब्लाक में हैं।