घर के बाहर से तड़के सवा चार बजे चुराई कार हजार रुपए का तेल भरवाया
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),घर के बाहर से तड़के सवा चार बजे चुराई कार हजार रुपए का तेल भरवाया। शहर के निकट राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र शिक्षक कॉलोनी में तडक़े सवा चार बजे एक स्वीफ्ट कार चोरी हो गई। वाहन चोर संभवत: बाइक पर आए थे। एक ने कार के साइड का शीशा फोड़ा और गाड़ी स्टार्ट कर ले गया। बीच रास्ते में एक पेट्रोल पंप पर तेल भी भराया।
पुलिस अब कार चोर की पहचान के साथ तलाश में लगी है। कार मालिक ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
थानाधिकारी सुरेश पोटलिया ने बताया कि शिक्षक कॉलोनी गली नंबर 7 निवासी भोमसिंह पुत्र सज्जन सिंह की स्वीफ्ट कार चोरी हो गई। रिपोर्ट में बताया कि 14 अक्टूबर की तडक़े सवार चार बजे दो युवक बाइक पर आए और कार के साइड का शीशा फोडऩे के बाद एक युवक उसे स्टार्ट कर ले गया।
परिवार खेत पर काम करने गया लौटने तक चोर 16 लाख के आभूषण लेकर चंपत
थानाधिकारी पोटलिया ने बताया कि कार में केवल एक शख्स ही दिखा है। जो बाद में एक पेट्रोल पंप पर हजार रुपए का तेल भराते देखा गया। मगर वह गाड़ी में ही बैठा रहा। चेहरा नजर नहीं आ रहा। सुबह जब घर में जाग हुई तब परिवादी भोम सिंह को कार चोरी का पता लगा। मामले में जांच के लिए पुलिस की टीम को लगाया गया है, जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
