रद्द की गई जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन अब पठानकोट कैंट से चलेगी
जोधपुर(डीडीन्यूज),रद्द की गई जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन अब पठानकोट कैंट से चलेगी। रेल प्रशासन ने उत्तर रेलवे के जम्मूतवी मंडल पर भारी बरसात के कारण शुक्रवार को रद्द की गई ट्रेन नंबर 19224,जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द करने की जगह पठानकोट कैंट से साबरमती स्टेशनों के बीच संचालित करने का निर्णय लिया है।
साबरमती से भीलड़ी के रास्ते रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन आज
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जम्मूतवी मंडल पर भारी बरसात के कारण तकनीकी व्यवधान के कारण ट्रेन 19224, जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का शुक्रवार को जम्मूतवी से संचालन रद्द किया गया था लेकिन यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन जम्मूतवी से पठानकोट कैंट तक आंशिक रद्द कर इसे पठानकोट कैंट से साबरमती स्टेशनों के बीच चलाया जा रहा है।
