The burning bus
रूट के विवाद में खड़ी बस में लगाई आग,शार्टसर्किट के बाद बस स्वतः चलने लगी
- फ्लाई ओवर के फुटपाथ से टकरा कर रूकी
- गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था
The burning bus : जोधपुर,शहर के महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह कालवी प्याऊ स्थित स्थाई बस स्टैंड पर रूट के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने खड़ी बस में आग लगा दी। इसके बाद बस में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे वह अपने आप ही चलकर कुछ दूरी पर आकर खड़ी हो गई। देखते ही देखते आग से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जिसे वहां मौजूद लोगों की मदद से बुझाया गया। गनीमत यह रही कि जब बस में आग लगी तब उसमें ना तो सवारियां थी और न ही चालक। चालक कुशाल सिंह ने बताया कि रूट के विवाद के चलते जलाई गई है।
Water supply cut off : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 23 को जलापूर्ति बाधित रहेगी
एसीपी (पूर्व) देरावर सिंह सोढ़ा, महामंदिर थानाधिकारी हरीशचंद सोलंकी और रातानाडा थानाधिकारी सत्यप्रकाश मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत से बस को हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से रास्ते से हटवा कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया। जब आग लगी तब चालक पास में ही घर पर खाना खाने गया हुआ था। बस के मालिक ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।(The burning bus)
पुलिस ने बताया कि रावर निवासी कुशाल सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी बस जोधपुर- बिलाड़ा-जैतारण संचालित होती है। बुधवार को बिलाड़ा से सुबह 7 बजे रवाना होकर करीब 10.15 बजे सवारियों को उतारते-उतारते जोधपुर पहुंची। फिर 10.30 बजे बस चालक बस को खड़ी की और पास में ही बीजेएस कॉलोनी में स्थित खुद के मकान में खाना खाने चला गया। घर पहुंचा ही था कि उनके कंडक्टर ने फोन कर बस में आग लगाने की सूचना दी। वे मौके पर पहुंचे तो गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी। जबकि गाड़ी एकदम नई कंडीशन में थी।((The burning bus)
Government polytechnic college : प्रतियोगिता के विजेता प्राचार्य सहगल द्वारा सम्मानित
रिपोर्ट में कुशाल सिंह ने बताया कि उसके रूट में अवैध रूप से विशन सिंह,उसका भतीजा भंवर सिंह और उगम सिंह बसें चलाते हैं। कई बार परिवादी को जान से मारने की धमकी भी दी। सुबह करीब 11 बजे तीन चार व्यक्ति पेट्रोल से भरी बोतलें लेकर गाड़ी में घुसकर पेट्रोल छिडक़कर बस में आग लगा दी। गाड़ी में तीन लाख रुपए व गाड़ी बुकिंग के 10 हजार रुपए,एलईडी व गाड़ी के कागजात जलकर राख हो गए।((The burning bus)
कंडक्टर को भी बस में बंधक बनाकर जलाने का प्रयास
परिवादी ने रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया है कि बस का कंडक्टर भवानी सिंह को बस से बाहर आने नहीं दिया। उसे बस में ही बंधक बनाकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। लेकिन वह कांच तोडक़र बाहर आ गया। जिससे उसकी जान बच गई।(The burning bus)
फायर स्टेशन से पहुंची दो गाडिय़ां
फायर स्टेशन से गाड़ी के साथ फायर मैन गैनाराम,दलीप सिंह,रोहित एवं अमित कुमार वहां पहुंचे। बस में लगी आग की भीषणता को देखते हुए एक अन्य गाड़ी शास्त्री नगर फायर स्टेशन से बुलाई गई। आधे घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया।( the burning bus)
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews